कैबिनेट मंत्री ने पंजाब के पहले फुली एक्टिव जोड़ बदलने के ‘रोबोट’ का किया उद्घाटन

स्वास्थ्य व शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने के लिए राज्य सरकार वचनबद्ध: डॉ. बलजीत कौर

बठिंडा। (सच कहूँ/सुखनाम) राज्य सरकार स्वास्थ्य व शिक्षा के स्तर और ऊंचा उठाने के लिए हमेशा वचनबद्ध है। राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र को आगे ले जाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। उपरोक्त शब्द मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने डॉ. परमप्रीत सिंह नागपाल द्वारा लाए गए पंजाब के पहले फुली एक्टिव जोड़ बदलने के रोबोट को लॉंच करने उपरांत कहे। इस मौके उनके साथ प्रो. बलजिन्दर कौर (चीफ विप) विधायक बठिंडा शहरी जगरूप सिंह गिल, चेयरमैन पंजाब मीडियम इंडस्ट्रीज डिवैलपमैंट बोर्ड नील गर्ग, चेयरमैन पंजाब टैडर्स कमिशन अनिल ठाकुर, चेयरमैन पंजाब वन विभाग राकेश पुरी, चेयरमैन, शूगरफैड पंजाब नवदीप जीदा, चेयरमैन, जिला योजना कमेटी अमृतलाल अग्रवाल व जिला यूथ प्रधान अमरदीप राजन के अलावा नागपाल परिवार सहित अन्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:– सीएम भगवंत मान ने पंजाबियों की एक और गारंटी को किया पूरा

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि नागपाल अस्पताल बठिंडा शहर के लिए बहुत अच्छा दृष्टिकोण है। उन्होंने कहा कि आने वाले सालों में पंजाब ही नहीं बल्कि हिन्दूस्तान के अलावा विदेशों में भी हैल्थ टूरिजम को उत्साहित कर बठिंडा को दुनिया के नक्शे पर लाना चाहते हैं, जहां पंजाबियों की अधिक आबादी है। उन्होंने कहा कि अस्पताल बहुत कम कीमत पर विश्व स्तरीय सुविधाएं व सही कीमतें प्रदान करने के लिए वचनवद्ध है, जो मुम्बई व दिल्ली जैसे बड़े शहरों के लोगों को ज्वार्इंट रिप्लेसमैंट सरर्जियों के लिए आकर्षित करेगा। इस मौके डॉ. जीएस नागपाल (चेयरमैन नागपाल ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूसंस) ने कहा किनागपाल अस्पताल हमेशा मरीजों के विश्व स्तरीय इलाज के लिए वचनवद्ध रहेगा। इस मौके सिविल सर्जन डॉ. तेजवंत सिंह, एसडीएम वरिन्दर सिंह व सचिव रेडक्रॉस दर्शन कुमार भी उपस्थित थे।

डॉ. परमप्रीत सिंह नागपाल जो कि पंजाब सरकार द्वारा सम्मानित डॉक्टर हैं, ने बताया कि कैसे रोबोटिक तकनीक जोड़ बदलने की सरर्जियों में लाभदायक साबित होगी व मुश्किलें कम करके हम अच्छे परिणाम हासिल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि साल 2011 में जब उन्होंने अस्पताल में अपना करियर शुरू किया तो देखा कि कितने ही लोग घुटनों व कूल्हे के दर्द से परेशान हैं, उनका लक्ष्य हमेशा यही रहा है कि दुनिया में जो भी आधुनिक तकनीक उपलब्ध है, उसका लाभ बठिंडा व पंजाब के लोग भी ले सकें। इसी सोच से आज पंजाब को आधुनिक रोबोटिक तकनीक दे रहे हैं।

रोबोट द्वारा किए आॅपरेशन कम दर्द, छोटे चीरे व कम खून बहाव व जल्द रिकवरी वाले होंगे, जिसमें मरीज को जल्दी चलने-फिरने में मदद मिलेगी व आगे भी कम परेशानी आएगी।समारोह दौरान डॉ. टीएस नागपाल (मेडिकल डायरैक्टर, नागपाल हसपताल) ने बताया कि नागपाल अस्पताल हमेशा आधुनिक तकनीक देता आया है व समय-समय पर कैंप लगाकर आर्थिक तौर पर भी मरीजों के लिए लाभदायक साबित हुआ है। नागपाल अस्पताल एक एनएबीएच मान्यता प्राप्त अस्पताल है जोकि अच्छी सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है। अस्पताल हर प्रकार की सरकारी सुविधाओं व प्राईवेट इंश्योरैंस कम्पनीज के साथ भी जुड़ा हुआ है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।