15 किलो हैरोईन, 8.40 लाख रूपये की ड्रग मनी सहित नाबालिग गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने हासिल की बड़ी सफलता

  • पंजाब पुलिस सीएम मान की सोच अनुसार पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए वचनबद्ध

अमृतसर। (सच कहूँ/राजन मान) सीएम भगवंत मान के निर्देशों के तहत नशों के विरुद्ध जारी जंग दौरान सीमा पार से तस्करी के नेटवर्क के विरुद्ध एक और बड़ी सफलता हासिल करते पंजाब पुलिस ने 15 किलोग्राम हैरोइन व 8.40 लाख रूपये की ड्रग मनी सहित एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी वीरवार को यहां डायरैक्टर जनरल आॅफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी। गिरफ्तार नशा तस्कर की आयु 17 साल है, जो अमृतसर का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें:– ग्राम सचिव 15 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

पुलिस ने उसके पास से हैरोइन व ड्रग मनी बरामद करने के अलावा एक हीरो डीलक्स मोटरसाईकल भी बरामद किया है, जिस पर वह सवारथा। यह कार्रवाई पंजाब पुलिस द्वारा गांव ठट्ठा लोपोके, अंमृतसर में विशेष चैकिंग दौरान 5 किलोग्राम हैरोइन, 12.15 लक्ख रुपए की ड्रग मनी सहित एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर सीमा पार से नशा तस्करी के गिरोह का पर्दाफाश किए जाने के 10 दिनों बाद सामने आई है।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि ठोस जानकारी मिलने उपरांत काऊंटर इंटैलीजैंस (सीआई) अमृतसर की पुलिस टीमों ने राम तीर्थ रोड अमृतसर पर नाका लगाकर नाबालिग को सफलतापूर्वक काबू कर लिया, जो अपने साथी रेशम सिंह निवासी गांव खासा, अमृतसर के साथ गिांव कक्कड़ के क्षेत्र में नशीले पदार्थों की खेप प्राप्त करने के बाद इसे पहुंचाने जा रहा था। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पाकिस्तान आधारित तस्करों द्वारा नशीले पदार्थों की यह खेप ड्रोन द्वारा फैंकी गई थी। उन्होंने बताया कि नशा तस्कर रेशम सिंह, जो प्रारंभिक जांच के बाद सीमा पार से नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले रैकेट का मास्टरमांईड नजर आ रहा है, मौके से भागने में कामयाब हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमें उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही हैं।

एआईजी. सीआई अंमृतसर अमरजीत सिंह बाजवा ने बताया कि गिरफ्तार नाबालिग के पिता व दादा पहले ही कैद काट रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह पता लगाने के लिए और भी जांच की जा रही है कि यह खेप सीमा पार से किसने भेजी थी व आरोपी यह खेप किसे देने जा रहे थे। इस सबंधी थाना एसएसओसी अंमृतसर में मामला दर्ज कर लिया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here