हमसे जुड़े

Follow us

18.3 C
Chandigarh
Friday, January 23, 2026
More

    Drug Trafficking: सीमा पार से ड्रग्स तस्करी पर सुरक्षा एजेंसियां चिंतिंत

    Drug Trafficking
    Drug Trafficking: सीमा पार से ड्रग्स तस्करी पर सुरक्षा एजेंसियां चिंतिंत

    जयपुर में सेना, बीएसएफ अन्य महकमों का हुआ सेमिनार | Drug Trafficking

    जयपुर (सच कहूं न्यूज)। Drug Trafficking: भारतीय सेना के दक्षिण पश्चिमी कमान मुख्यालय, जयपुर में सेना-सीएपीएफ-पुलिस संयुक्त सुरक्षा सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार का उद्देश्य युद्ध और शांति के समय भारतीय सेना, सीएपीएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के बीच तालमेल और सूचना साझाकरण को बढ़ावा देना था। सेमिनार की अध्यक्षता दक्षिण पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने की। इसमें भारतीय सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ, बीडब्ल्यूएचजी, आईबी और राज्य पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

    संयुक्त अभ्यास में भागीदारी और संसाधनों एवं जनशक्ति के तालमेल पर भी विस्तार से चर्चा की गई। सेमिनार विभिन्न क्षेत्रों में भारतीय सेना-सीएपीएफ-पुलिस तालमेल को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम था। लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने सभी स्तरों पर राष्ट्रीय शक्ति के सभी उपकरणों में तालमेल बिठाने के लिए संसाधन तथा कार्य संबंधी तत्त्वज्ञान समेत जानकारी बांटने में तालमेल की आवश्यकता दोहराईक सीमा पर ड्रग्स और तस्करी गतिविधियों के लिए ड्रोन घुसपैठ का मुकाबला करने में बीएसएफ और सेना द्वारा सक्रिय कार्रवाई के विशेष संदर्भ में सभी सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सकारात्मक प्रतिक्रिया की सराहना की गई। Drug Trafficking

    बीएसएफ प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पीवी रामा शास्त्री, विशेष महानिदेशक, बीएसएफ वेस्टर्न कमांड, चंडीगढ़ और पुनीत रस्तोगी, आईपीएस, आईजी, राजस्थान फ्रंटियर ने किया। इसमें आरडी डोगरा, डीआइजी (ऑप्स), परवीन बख्शी डीआइजी (इंट) और वीपी बडोला डीआइजी, एसएचक्यू अबोहर भी शामिल थे। सीआरपीएफ प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कमांडेंट (संचालन, खुफिया और प्रशिक्षण) पूनम गुप्ता ने किया। राजस्थान राज्य पुलिस का प्रतिनिधित्व एस सेंगाथिर, आईपीएस, एडीजी (इंटेलिजेंस) तथा विजय सिंह भांभू, डिप्टी कमांडेंट (जनरल) ने बॉर्डर विंग होम गार्ड प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। Drug Trafficking

    यह भी पढ़ें:– Earthquake: बाढ़ की मार झेल रहे हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here