बरसात के मौसम को देखते हुए बिजली विभाग ने जारी की एडवाईजरी

Dhamtan Sahib
Dhamtan Sahib बरसात के मौसम को देखते हुए बिजली विभाग ने जारी की एडवाईजरी

धमतान साहिब सचकहूँ/कुलदीप नैन। बिजली विभाग के (have rain) अधीक्षक अभियंता प्रमोद कुमार सिंगला ने बताया कि बरसाती मौसम के मद्य नजर बिजली जनित हादसों से बचने के लिए लोगों को सावधानियां बरतनी चाहिए। बिजली के कारण होने वाले जान व माल की सुरक्षा की जिम्मेवारी आमजन की भी है । इसलिए बिजली के प्रति लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है।

अधीक्षक अभियंता ने बताया कि कई बार बिजली जाते ही लोग विभाग में फ़ोन करने लग जाते है। इसके लिए 10 मिनट तक इंतजार करें। बारिश का मौसम चल रहा है। बिजली के खंभों को छुने से बचें, बिजली के खंभों से अपने मवेशियों को ना बांधे,यथासंभव बिजली लाइनों के नीचे कोई भी कार्यक्रम ना करे।

Earthquake: बाढ़ की मार झेल रहे हिमाचल प्रदेश में भूकंप के झटके

नए भवनों से बिजली लाइनों की उचित दूरी बनाए रखें, खेत की मेड़ पर यदि बिजली खंभा लगा है तो उचित दूरी रख कर ही जुताई करे, बिजली खंभे पर यदि स्पार्किंग हो रही हैं तो तुरंत अपने फीडर इंचार्ज , जेई,संबंधित सब स्टेशन पर सूचना देवें, यदि बारिश में खंभे पर तेज स्पार्क हो रहा हो और आस पास पानी भरा हुआ है तो उस रास्ते से या पानी में जाने से बचे और इसके लिए दूसरों को भी सावधान करें ।

बिजली के तार किसी पेड़ के निकट से गुजर रहे हो तो किसी भी स्थिति में उस पर चढऩे से बचे। ट्रांसफार्मर, लाइनो पर बम्बू से या किसी और चीज से कुंडी नहीं डाले, हेवी लाइनों पर रिसाव होने से बड़ा हादसा हो सकता है। किसी भी बड़े वाहन की छत पर यात्रा न करें। यदि बारिश की वजह से कोई लाइन ढीली पड़ गई हो या सडक़ के उपर से नीची हो तो तुरंत अपने फीडर इंचार्ज, जेई या फिर सब स्टेशन पर सूचना देवे ताकि समय पर सुधार हों सके।

बिजली खंभों को चार दिवारी या बाउंट्रिवाल में अतिक्रमण ना करें, हादसा होने पर भारी नुकसान हो सकता है। घर में उपकरण अच्छी क्वालिटी के ही उपयोग करें । घर के अंदर बिजली फिटिंग में अर्थिंग जरूर कराएं व अपने उपकरण को उससे जोड़े रखे। बगैर जानकारी के किसी भी उपकरण को छुने या खोलने से बचे । उन्होंने बताया कि अगर कोई व्यक्ति बिजली के गिरफ्त मे हो तो आनन-फानन में तुरंत उसे न छूएं। बल्कि सबसे पहले अपने आपको किसी सुखी जगह पर होना सुनिश्चित करें, फिर अपने जूते, जो भीगे ना हो और कोई भी धातु लगे ना हो,वह पहने,फिर किसी इंसुलेटेड डंडे प्लास्टिक, लकड़ी जो सुखा हों से व्यक्ति को छुड़ाने का प्रयास करे,यदि शॉट घर के अंदर लगा है तो तुरंत मेन स्विच ऑफ करे और दूर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल ले जाए।