Diwali: झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को बांटे दीये व मिठाई

Fatehabad News
झुग्गी-झोपड़ियों में मिठाइयां बांटते हुए शहरी प्रधान मुकेश प्रजापति।

फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। दीपावली (Diwali) हिन्दूओं का प्रमुख त्यौहार है। हमें यह त्यौहार मिलजुलकर मनाना चाहिए। खासकर आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के साथ इस त्यौहार की खुशियां साझा करने से जो आत्मिक संतुष्टि मिलती है, वह अन्य तरह से उत्सव मनाने से नहीं मिल सकती। यह बात कांग्रेस ओबीसी सैल के शहरी प्रधान मुकेश प्रजापति ने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के बीच दीपावली की खुशियां साझा करते हुए कही। Fatehabad News

उन्होंने इस अवसर पर इन लोगों को जहां मिठाई बांटकर दीपावली की बधाई दी और पेंट किए गए मिट्टी के दीये भी वितरित करते हुए अपने घरों को जगमग करने की अपील की। मुकेश प्रजापति ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए लोगों से इस बार चाइनीज वस्तुओं को त्यागकर स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की अपील की। बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जताते हुए कांग्रेस नेता ने लोगों से इस बार ग्रीन दीपावली मनाने की भी अपील की। इस अवसर पर उनके साथ प्रेम प्रजापति, मनोज प्रजापति, युवराज जैन, विनोद प्रजापति, प्रवीन प्रजापति सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– जजपा दुष्यंत को सीएम बनाने का सपना 2024 में पूरा करेगी: नैना चौटाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here