हमसे जुड़े

Follow us

11.8 C
Chandigarh
Sunday, January 18, 2026
More

    Delhi Double Murder Case: दिवाली के शुभ अवसर पर नाबालिग ने इस वजह से किया था चाचा-भतीजे का कत्ल!

    Sirsa News
    Sirsa News: ईंट मारकर महिला का फोड़ा सिर

    Delhi Double Murder Case: दिल्ली डबल मर्डर केस में नया खुलासा

    नई दिल्ली (एजेंसी)। दिवाली की रात शाहदरा में घर के बाहर दिवाली मना रहे चाचा और भतीजे की दो हथियारबंद लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं 10 साल का बेटा घायल हो गया। मामले में नाबालिग आरोपी की गिरफ्तारी के बाद से हत्या की वजह सामने आई। Delhi Murder News

    डीसीपी शाहदरा प्रशान्त गौतम ने बताया कि जानकारी के मुताबिक मृत आकाश ने आरोपी नाबालिग को कोई काम सौंपा था, जिसके बदले उसे 70 हजार रुपये देने की बात हुई थी। अब काम पूरा हो जाने पर आकाश न तो पैसे दे रहा था और न ही आरोपी का फोन उठा रहा था। इस वजह से नाबालिग बेहद गुस्से में था। उसने एक कॉन्ट्रैक्ट किलर को हायर किया और दीपावली के दिन मौका देखकर आकाश हत्या को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी के टारगेट पर सिर्फ आकाश था, लेकिन पहले कृष को गलती से गोली लगी, इसके बाद ऋषभ ने जब आरोपी को पकड़ना चाहा यो उसने ऋषभ को भी गोली मार दी।

    नाबालिग 17 दिन से कर रहा था हत्या की प्लानिंग

    उन्होंने आगे बताया कि नाबालिग 17 दिन से इस हत्या की प्लानिंग कर रहा था और वह पहले भी कई वारदातों में शामिल रहा है। इससे पहले मृतक आकाश के भाई और ऋषभ के पिता योगेश ने बताया था कि हमलावर हमारा रिश्तेदार ही है। मास्टरमाइंड मेरा ही भतीजा लगता है। वह मेरे ताऊ के बेटे का बेटा है। वह आया, उसने मेरे भाई के पैर छूए और फिर उसको मरवा दिया। मेरे बेटे ने अपने चाचा के हमलावरों को पकड़ना चाहा तो उसे भी मार दिया। योगेश ने ये भी दावा किया था कि आरोपी नाबालिग ने ही आकाश से पैसे उधार लिए थे, जिन्हें वापस मांगने पर उसने आकाश ही हत्या की साजिश रची।

    इधर, पुलिस सूत्रों ने कहा कि मृतक आकाश के खिलाफ हत्या के प्रयास जैसे संगीन धाराओं के तहत करीब छ: मामले दिल्ली के थानों में दर्ज हैं, जिनमें गैंबलिंग एक्ट की धारा भी शामिल है। साथ ही आकाश के भाई योगेश के खिलाफ भी 14 मामले दर्ज हैं। Delhi Murder News

    Indian Railways: ‘‘शौचालय गंदा पाए जाने पर भारतीय रेलवे देगा यात्री को 30,000 रुपये का मुआवजा!’’

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here