हमसे जुड़े

Follow us

21.9 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More
    Home राज्य पंजाब विधायक बनकर क...

    विधायक बनकर की कॉल, पुलिस को हुआ शक तो धर दबोचा, मामला दर्ज

    Bathinda News
    Goniana News: गिरफ्तार आरोपी पुलिस पार्टी के साथ।

    गोनियाना मंडी (सच कहूँ/जगतार जग्गा)। Goniana News: थाना नेहिया वाला अधीन आती पुलिस चौंकी गोनियाना मंडी के इंचार्ज मोहनदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हलका भुच्चो के आम आदमी पार्टी के विधायक मास्टर जगसीर सिंह बनकर फोन करने वाले एक नौसरवाज को काबू करने में सफलता हासिल की है। जानकारी देते मोहनदीप सिंह, चौकी इंचार्ज, गोनियाना मंडी ने बताया कि बीते दिनों हुल्लड़बाजी करने के आरोप में कुछ युवकों को काबू किया गया था, जिन पर धारा 109 लगाकर हवालात में बंद किया गया था। Bathinda News

    इस संबंध में एक युवक जिसने अपने आप को हलके का आम आदमी पार्टी का जनरल सचिव बताया, वह आकर उनसे मिला। उक्त युवक ने काबू युवकों की जमानत करवाने की बात कही। इस दौरान कुछ समय बाद फिर से फोन आया व विधायक जगसीर सिंह से बात करने के लिए कहा। चौकी इंचार्ज ने बताया कि उन्होंने फोन पर उक्त व्यक्ति से बात की जोकि मास्टर जगसीर सिंह बनकर बात कर रहा था। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने तर्जुबे के के मुताबिक उक्त आवाज पर कुछ शक हुआ जो कि बहुत ही तलख लहजे में बात कर रहा था। शक होने पर उन्होंने अपने स्तर पर इस मामले की जांच की। Bathinda News

    वहीं जब इस संबंधी उन्होंने हलका विधायक मा. जगसीर सिंह से संपर्क किया तो उन्होंने भी इस बात पर हैरानी प्रकट की व कहा कि वह तो पिछले कई दिनों से किसी धार्मिक जगह पर गए हुए हैं और वह हवाई जहाज से गए हैं, जहां मोबाईल फोन का इस्तेमाल नहीं किया गया व न ही उन्होंने किसी को छुड़वाने के लिए कोई फोन किया है। Bathinda News

    पुलिस ने पूरी जांच करने के बाद उक्त आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी की पहचान पहचान हरविन्द्र सिंह, निवासी कोठे जीवन सिंह, गांव दान सिंघ वाला के तौर पर हुई। वहीं थाना नेहियां वाला अधीन आती चौकी गोनियाना मंडी के इंचार्ज मोहनदीप सिंह की शिकायत पर आरोपी को काबू कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरु कर दी है।

    यह भी पढ़ें:– RJ Simran Singh Death: गुरुग्राम में मृत मिली जम्मू-कश्मीर की आरजे सिमरन सिंह

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here