पश्चिम बंगाल (सच कहूँ न्यूज़)। Welfare Work: जहाँ एक तरफ विवाह, जन्मदिन, सालगिरह आदि अवसरों पर अधिकतर लोग अनावश्यक खर्च पर पैसे उड़ाते नजर आते हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इन बेफिजूल खर्चों के बजाय मानवता के कल्याण कार्यों के लिए धन का उपयोग करते नजर आते हैं।
जरूरतमंद लोगों को सेवा के माध्यम से जरूरत का सामान आदि मुहैया करवा मानवता के प्रहरी आज विश्व भर में इन्सानियत की लौ जगाते नजर आते हैं। कुछ इसी तरह डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे 167 मानवता भलाई कार्यों में से कार्य नंबर नौ, ‘एक अनूठी पहल’ के तहत पश्चिम बंगाल के आसनसोल में रहने वाली डेरा अनुयायी दिव्या इन्सां ने अपना जन्मदिन जरूरतमंद बच्चों को कपड़े वितरित कर मनाया। इसके साथ ही उक्त बच्चों को फल व स्नैक्स प्रदान किए गए। Welfare Work

बता दें कि पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं के चलते आज करोड़ों डेरा अनुयायी समाज उत्थान में निःस्वार्थ यथासंभव सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। Welfare Work
यह भी पढ़ें:– DA Hike: होली का तोहफा, इन कर्मचारियों की हो गई मौज, डीए में हो सकती है बढ़ोत्तरी, जानिये















