फर्टिलाइजर के नकली उत्पाद तैयार कर बेचान करने का आरोप

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

जंक्शन पुलिस थाना में दो फर्मों के मालिकों के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा

हनुमानगढ़। फर्टिलाइजर व बायो फर्टिलाइजर के नकली उत्पाद तैयार कर उन पर किसी दूसरी फर्म के रैपर लगाकर अवैध रूप से विभिन्न फर्मों को बेचान करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में फर्टिलाइजर/बायो फर्टिलाइजर का उत्पादन करने वाली एक फर्म के मालिक ने जंक्शन पुलिस थाना में दो अन्य फर्मों के मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार बलविन्द्र सिंह यादव (67) पुत्र शिशुपाल सिंह निवासी ज्योति कॉलोनी, जंक्शन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसके व उसकी पत्नी सरिता यादव के नाम से रीको फेज द्वितीय, जंक्शन में राइजो ऑर्गेनिक के नाम से पंजीकृत फर्म है। उनकी फर्म राइजो ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर/बायो फर्टिलाइजर का उत्पादन करती है। उनकी फर्म राइजो ऑर्गेनिक के प्रोडक्ट पंजाब, हरियाणा, जम्मू-श्रीनगर में बेचान के लिए मार्केटिंग फर्म एल्गॉन क्रॉप साइंस के प्रो. गजेंद्र सिंह रावत से अलग-अलग स्टेट वाइज एग्रीमेंट (एमओयू) हुआ था। वर्तमान में मार्केटिंग फर्म एल्गॉन क्रॉप साइंस से उनकी फर्म के प्रोडक्ट बेचान के एग्रीमेंट की केवल हरियाणा राज्य की वैधता अवधि शेष है। अन्य स्टेट पंजाब, जम्मू-श्रीनगर की वैधता समाप्त हो चुकी है।

मार्केटिंग फर्म एल्गॉन क्रॉप साइंस वर्ष 2022 से पूर्व उनकी फर्म का माल उठाती थी

मार्केटिंग फर्म एल्गॉन क्रॉप साइंस वर्ष 2022 से पूर्व उनकी फर्म का माल उठाती थी। वर्ष 2022 के बाद उक्त मार्केटिंग फर्म ने माल उठाना बंद कर दिया। अब उन्हें विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि उक्त मार्केटिंग फर्म एल्गॉन क्रॉप साइंस का प्रो. गजेंद्र रावल रीको फेज द्वितीय में स्थित फर्म एग्रोमिक्स के प्रो. पारस गर्ग से मिलीभगत कर फर्टिलाइजर व बायो फर्टिलाइजर के नकली उत्पाद तैयार कर एल्गॉन क्रॉप साइंस व राइजो ऑर्गेनिक के रैपर लगाकर अवैध रूप से विभिन्न फर्मों को बेचान कर रहा है।

एल्गॉन क्रॉप साइंस का प्रो. गजेंद्र रावत व एग्रोमिक्स का प्रो. पारस गर्ग आपस में मिलीभगत कर पारस गर्ग के छोटे भाई विनोद गर्ग की सीमेंट टाइल्स वाली फैक्ट्री के गोदाम में फर्जी फर्टिलाइजर का कारोबार सीमेंट की आड़ में कर रहे हैं। एल्गॉन क्रॉप साइंस का प्रो. गजेंद्र रावत अन्य से मिलीभगत कर अवैध रूप से फर्टिलाइजर के नकली उत्पाद तैयार कर लाभ प्राप्त कर उनकी फर्म राइजो ऑर्गेनिक को हानि पहुंचा रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मार्केटिंग फर्म एल्गॉन क्रॉप साइंस के प्रो. गजेंद्र रावत व फर्म एग्रोमिक्स के प्रो. पारस गर्ग के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता व कॉपीराइट एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। तफ्तीश एसआई गजेन्द्र शर्मा कर रहे हैं। Hanumangarh News

Hanumangarh: कैडर पुनर्गठन नहीं किए जाने से न्यायिक कर्मचारी नाराज