UP Weather News: यूपी वालों को मौसम विभाग की चेतावनी, मुजफ्फरनगर समेत इन जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट

UP Weather News
UP Weather News यूपी वालों को मौसम विभाग की चेतावनी, मुजफ्फरनगर समेत इन जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट

मुज्जफरनगर (सच कहूँ/अनु सैनी)। UP Weather News: उत्तर प्रदेश इन दिनों भारी मानसून वर्षा की सीधी चपेट में है। राज्य के लगभग हर क्षेत्र में बारिश का असर दिख रहा है — कहीं तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, तो कहीं जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति। भारतीय मौसम विभाग ने 40 से अधिक जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है।

शहरों में जलभराव, गांवों में टूटी सड़कें

लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, आगरा, बरेली, गोरखपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, मुरादाबाद, नोएडा जैसे बड़े शहरों में बारिश ने सड़कें तालाब में बदल दी हैं।कई मोहल्लों में बिजली आपूर्ति ठप है। ग्रामीण इलाकों में कच्ची सड़कें बह गई हैं, और खेतों में जलभराव से फसलें प्रभावित हुई हैं।

नदियों का बढ़ता जलस्तर: खतरे के निशान के पार | UP Weather News

प्रदेश की प्रमुख नदियां — गंगा, यमुना, सरयू, घाघरा, गंडक और रामगंगा — उफान पर हैं।
वाराणसी, प्रयागराज, बलिया, बहराइच, अयोध्या, गोंडा और फैजाबाद में गंगा और सरयू का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका है।

तटीय इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।
स्कूलों पर भी असर: कई जिलों में कक्षाएं स्थगित
लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, हरदोई, सीतापुर और मुजफ्फरनगर सहित कई जिÞलों में भारी बारिश के कारण प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

जिला अधिकारियों ने आदेश जारी कर छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी (कटऊ)

क्षेत्र संभावित स्थिति चेतावनी स्तर:-

लखनऊ, कानपुर, मुजफ्फरनगर तेज बारिश, आंधी और बिजली गिरने की आशंका रेड अलर्ट।
वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर नदियों में बाढ़ की स्थिति आॅरेंज अलर्ट।
मेरठ, आगरा, बरेली मध्यम से भारी बारिश यलो अलर्ट।
सीतापुर, अयोध्या, लखीमपुर जलभराव और सड़कें बंद आॅरेंज अलर्ट।
प्रशासन तैयार, रेस्क्यू टीमों की तैनाती
प्रदेश के सभी जिÞलों में ठऊफऋ, रऊफऋ और राजस्व विभाग की टीमें अलर्ट पर हैं।

आपदा कंट्रोल रूम 24़7 सक्रिय हैं।
बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में नावें, ट्रैक्टर, जीवन रक्षक जैकेट और दवाएं पहुंचाई जा रही हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि एक भी व्यक्ति राहत से वंचित न रहे।
तापमान में गिरावट और डेंगू-मलेरिया का खतरा
लगातार बारिश के चलते राज्यभर में दिन का तापमान 28झ्र31त्उ के बीच पहुंच गया है।
नमी और जलभराव के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ने की आशंका है, जिससे डेंगू, मलेरिया और वायरल संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। UP Weather News

यह भी पढ़ें:– Maharashtra: पावन अवतार माह की खुशी में महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं ने किया ऐसा काम जिसकी हो रही प्रशंसा