नोएडा में हत्या में वांछित बदमाश मुठभेड़ में घायल

Noida
Noida: नोएडा में हत्या में वांछित बदमाश मुठभेड़ में घायल

आरोपी महिला मित्र  की हत्या कर फरार चल रहा था

नोएडा (सच कहूँ/जगदीश शर्मा)। Noida Crime News: थाना जारचा पुलिस ने रविवार  देर रात  मुठभेड़ के बाद एक हत्या के आरोपी को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। यह आरोपी अपनी महिला  मित्र  की हत्या करने के बाद फरार चल रहा था। खटाना नहर की पुलिया के पास थाना जारचा पुलिस टीम द्वारा रात्रि में चेकिंग के दौरान यह मुठभेड़ हुई । एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना जारचा  प्रभारी सुमनेश कुमार अपनी  टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी  एक मोटरसाइकिल सवार को  पुलिस ने रोकने का संकेत दिया। वह अचानक भागने लगा, बाइक फिसलकर गिर गई।

आरोपी ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया। पुलिस ने भी  जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई,जिससे वह घायल हो गया और पकड़ा गया। घायल बदमाश की पहचान रिहान, पुत्र चमन, निवासी नई आबादी, थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई। रिहान के कब्जे से एक अवैध तमंचा (.315 बोर), एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस और घटनास्थल पर प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है। डीसीपी ने बताया  कि रिहान ने अपनी महिला मित्र “शिवानी” की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी थी, हत्या के बाद शव को नहर किनारे ले जाकर, चेहरे पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास भी किया गया था।  फिलहाल आरोपी के खिलाफ हत्या व संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया और आपराधिक इतिहास की जांच शुरू कर दी गई है। Noida

यह भी पढ़ें:– Haryana Kisan News: ये खबर हरियाणा के किसानों के लिए, सैनी सरकार ने इन चीजों पर दे रही 50% सब्सिडी, जल्दी करें आवेदन, वरना तारीख निकल जाएगी