मेलबॉर्न की साध संगत ने लगाए 3450 पौधे
मेलबॉर्न (सच कहूँ न्यूज़)। Melbourne: डेरा सच्चा सौदा की ओर से चलाए जा रहे 170 मानवता भलाई कार्यों पर अमल करते हुए बीते दिन पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा के पावन अवतार दिवस 15 अगस्त के उपलक्ष्य में पर्यावरण की शुद्धता के लिए मेलबॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी द्वारा 17 अगस्त को रिजर्वायर स्थान पर पौधे लगाए गए। पौधारोपण अभियान में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के 37 वॉलिंटियर्स ने बड़े उत्साह से भाग लिया। Melbourne
इस दौरान सेवादारों की ओर से 3450 पौधे लगाए गए। स्थानीय लोगों ने सेवादारों के इस नेक कार्य की जहाँ भरपूर प्रशंसा की वहीं शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी द्वारा किए जा रहे ऐसे समाज हित कार्यों से शिक्षा लेने की अपील की। इस मौके साध संगत के स्थानीय जिम्मेवारों ने बताया की पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा की समाज भलाई की प्रेरणाओं से प्रेरित होकर साध संगत समय समय पर मानवता भलाई के कार्य करती रहती है।
यह भी पढ़ें:– बच्चों की सूझबूझ से बची जान, सांडों का आतंक