दुकानदारों व ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़। बंद पड़ा जंक्शन में संगरिया रोड का निर्माण कार्य शुरू करवाने व निर्माणाधीन सतीपुरा ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने की मांग को लेकर संगरिया रोड के दुकानदारों व सतीपुरा के ग्रामीणों ने बुधवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले दुकानदारों व ग्रामीणों ने जिला कलक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी कर अधरझूल में लटक रहा सड़क का निर्माण कार्य शुरू न करने व सतीपुरा ओवरब्रिज के निर्माण की सुस्त चाल को लेकर विरोध दर्ज करवाया। नागरिकों ने बताया कि गांव सतीपुरा में पिछले सात साल से ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है जो अभी तक भी पूर्ण नहीं हो पाया है। Hanumangarh News
इस कारण वाहन चालकों के साथ ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि सीवरेज लाइन बिछाने के चलते करीब एक साल पहले जंक्शन में शहीद भगतसिंह चौक से लेकर चूना फाटक तक सीसी रोड को एक तरफ से तोड़ दिया गया। सीवरेज लाइन बिछाने के काफी समय बाद भी अभी तक इस सड़क का निर्माण कार्य अधर में लटक रहा है और संगरिया रोड पर कुछ जगह में ही सीसी सड़क बनाई गई है। पिछले कई दिनों से कार्य बंद पड़ा है। छह माह पूर्व प्रशासन ने वार्ता में आश्वस्त किया था कि होली पर्व से पहले सड़क का निर्माण करवा दिया जाएगा लेकिन काम दोबारा शुरू नहीं हुआ।
इसके चलते वाहन चालकों व दुकानदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों ने सतीपुरा ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने के साथ-साथ संगरिया रोड पर बंद पड़ा सीसी सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाने की मांग की। इस मौके पर सुधीर बलिहारा, गुरदित्ता सिंह, गगन गिल, मनदीप, दीपक, आरके खान, बलजिन्द्र सिंह, प्रदीप, आलम, सुन्दर कुमार, पृथ्वीराज, विकास, रामलाल सहित कई नागरिक मौजूद रहे। Hanumangarh News