हमसे जुड़े

Follow us

11.3 C
Chandigarh
Tuesday, January 20, 2026
More
    Home देश Ramgarh Crime...

    Ramgarh Crime: सिक्योरिटी गार्ड ने सुपरवाइजर की कुल्हाड़ी से हत्या कर किया आत्मसमर्पण

    Delhi News
    Delhi Crime

    रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ जिले में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन मार्केट कॉम्प्लेक्स में हुए हत्या कांड ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। बताया जा रहा है कि वेतन विवाद के चलते एक सिक्योरिटी गार्ड ने अपने सुपरवाइजर की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी ने स्वयं थाने पहुँचकर आत्मसमर्पण कर दिया। Ramgarh Crime News

    घटना हरिओम टावर कॉम्प्लेक्स की है, जो फिलहाल निर्माणाधीन है। मृतक की पहचान सुनील सिंह के रूप में हुई है, जो साइट पर सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे। वहीं, आरोपी सिक्योरिटी गार्ड का नाम शंकर महतो बताया गया है। पुलिस के अनुसार, गुरुवार की रात दोनों के बीच वेतन को लेकर तीखी बहस हुई थी। नाराज़ शंकर महतो ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से वार कर सुनील सिंह की हत्या कर दी और फिर सुबह थाने जाकर अपना अपराध कबूल कर लिया।

    मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और हत्या में प्रयुक्त हथियार को बरामद कर लिया। मृतक के परिवारजनों ने आरोप लगाया कि उस दिन सुनील सिंह की ड्यूटी निर्धारित नहीं थी, फिर भी सिक्योरिटी एजेंसी के मालिक ने उन्हें जबर्दस्ती काम पर बुलाया, जिसके कारण यह घटना घटी। स्थानीय लोगों में इस हत्या की घटना को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए और मृतक परिवार को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए।

    रामगढ़ के एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि शुरुआती जांच में वेतन विवाद ही हत्या का मुख्य कारण प्रतीत होता है। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसे नौ हजार रुपये की जगह केवल छह हजार रुपये वेतन दिया जा रहा था और विरोध करने पर नौकरी छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा था। पुलिस ने कहा कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और सभी संबंधित पक्षों से पूछताछ की जा रही है। Ramgarh Crime News