हमसे जुड़े

Follow us

11.3 C
Chandigarh
Tuesday, January 20, 2026
More
    Home देश आर.डी. एंड एस...

    आर.डी. एंड एस.एच. नेशनल कॉलेज में पिकलबॉल कोर्ट का भव्य उद्घाटन, गुंज एवं मेट्रो कला थीम का हुआ शुभारंभ

    Goonjj and Metro
    Goonjj and Metro: आर.डी. एंड एस.एच. नेशनल कॉलेज में पिकलबॉल कोर्ट का भव्य उद्घाटन, गुंज एवं मेट्रो कला थीम का हुआ शुभारंभ

    मुंबई (सच कहूँ न्यूज़)। Goonjj and Metro: आर.डी. एंड एस.एच. नेशनल कॉलेज, बांद्रा कैंपस में 15 अक्टूबर 2025 को पिकलबॉल कोर्ट का भव्य उद्घाटन और गुंज एवं मेट्रो कला थीम का शुभारंभ किया गया। समारोह में छात्रों, शिक्षकों और खेल प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

    इवेंट प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता को बताया कि यह आयोजन कॉलेज परिसर में शिक्षा, खेल और संस्कृति के समन्वय का प्रतीक रहा। उद्घाटन समारोह में डॉ. निरंजन हिरानंदानी, अध्यक्ष एवं ट्रस्टी, एच.एस.एन.सी. बोर्ड मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उनके साथ सीमा सिंह, संस्थापक मेगाश्रे और राहुल कंल, अध्यक्ष पिकलबॉल एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र (PAM) ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

    खेल और संस्कृति का संगम | Goonjj and Metro

    कॉलेज की प्राचार्या एवं एच.एस.एन.सी. बोर्ड बांद्रा कैंपस की निदेशक डॉ. नेहा जगतियानी ने स्वागत भाषण में कहा, “कॉलेज में इस नए खेल पिकलबॉल की शुरुआत हमारे समग्र शिक्षा दृष्टिकोण का हिस्सा है, जहाँ अकादमिक्स, खेल और संस्कृति एक-दूसरे के पूरक हैं।”

    इवेंट प्रतिनिधि ने आगे बताया कि कॉलेज में बने इस नए पिकलबॉल कोर्ट ने खेल प्रेमियों में उत्साह का नया संचार किया है। यह पहल कॉलेज की नवाचार, फिटनेस और सामुदायिक भागीदारी के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

    गुंज और मेट्रो कला का थीम लॉन्च

    कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के वार्षिक उत्सव की नई थीम “गुंज और मेट्रो कला” का भी अनावरण किया गया। इस थीम के माध्यम से युवाओं की रचनात्मकता, रंगों की जीवंतता और संस्कृति के संगम को अभिव्यक्त किया जाएगा।

    विद्यार्थियों में जोश और प्रेरणा

    दिन का समापन कॉलेज की इस नई पहल की सराहना के साथ हुआ। छात्रों ने पिकलबॉल और सांस्कृतिक गतिविधियों के संयोजन को सराहा और कहा कि यह कॉलेज को “हर रंग में ऊर्जा, हर कदम में गर्व” की भावना से जोड़ता है।