
Gujarati New Year 2025: नई दिल्ली। देश के विभिन्न नेताओं ने बुधवार को गुजराती नववर्ष के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ दीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर संदेश साझा करते हुए कहा कि, “सभी देशवासियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई। मेरी मंगलकामना है कि यह नूतन वर्ष आप सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और आनंद का संचार करे। गुजरात की यह पवित्र धरती निरन्तर परिश्रम, प्रगति और संस्कृति की उज्ज्वल मिसाल बनी रहे।” Gujarati New Year
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने शुभकामना संदेश में लिखा कि, “गुजरात के सभी भाइयों-बहनों को नववर्ष की हृदय से शुभकामनाएँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि यह वर्ष आपके जीवन में उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और समृद्धि का वरदान लेकर आए।”
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने संदेश में कहा कि, “गुजराती नववर्ष की मंगल बेला पर सभी को हार्दिक अभिनंदन। गुजरात की जीवंत संस्कृति, कर्मशीलता और उद्यमशीलता हम सबके लिए प्रेरणास्रोत हैं। आइए, नए संकल्पों के साथ इस नवप्रभात का स्वागत करें। यह वर्ष सभी के जीवन में नई ऊर्जा, आरोग्य और अपार सफलता का प्रतीक बने।”
केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने भी अपने शुभकामना संदेश में कहा कि, “गुजरात की कर्मभूमि सदैव परिश्रम, प्रगति और प्रेरणा का प्रतीक रही है। नूतन वर्ष का यह शुभारम्भ सभी के जीवन में नवतेज, उत्साह और विकास का संदेश लेकर आए — यही मेरी शुभेच्छा है।” भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने लिखा कि, “नए वर्ष का यह अवसर सभी के जीवन में नई उमंग, असीम खुशियाँ और सफलता के द्वार खोले। आप सभी को नूतन वर्ष की हृदयपूर्ण शुभकामनाएँ।” Gujarati New Year