
विशेषज्ञ चिकित्सकों ने की 195 मरीजों के हृदय की नि:शुल्क जांच
Free Heart Checkup Camp: रानियां (राजेंद्र गाबा/सुनील कुमार)। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह सांईं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन एमएसजी अवतार माह की खुशी में ब्लॉक रानियां व शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सरसा की ओर से वीरवार को एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र सतगुरु धाम रानियां में नि:शुल्क हृदय जांच शिविर का आयोजन किया गया। Sirsa News
संतुलित आहार व योग अपनाने की दी सलाह
शिविर का शुभारंभ सामूहिक अरदास व भजन के साथ किया गया। इस दौरान हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अवतार सिंह कलेर, डॉ. संदीप भादू और डॉ. प्रदीप की टीम ने मरीजों के हृदय से संबंधित रोगों की जांच की। शिविर में कुल 195 मरीजों की जांच की गई, जिनमें 115 महिलाएं और 85 पुरुष शामिल रहे। डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की बीपी, धड़कन और ईसीजी जांच भी निशुल्क की। जिन मरीजों में हृदय रोग के लक्षण दिखाई दिए, उन्हें विशेषज्ञ से संपर्क करने की सलाह दी गई। इस अवसर पर अस्पताल के पीआरओ राजेंद्र इन्सां, रामरत्न इन्सां, ब्लॉक प्रेमी सेवक जयदयाल इन्सां, दीपक मेहता इन्सां सहित ब्लॉक रानियां, चामल, रामपुर थेड़ी व चक्कां से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और अपने हृदय की जांच करवाई। Sirsa News
फास्ट फूड से बनाए दूरी ओर योग अपनाने की दी सलाह

हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अवतार सिंह ने बताया कि भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। पौष्टिक भोजन और योग छोड़कर फास्ट फूड, तली हुई वस्तुओं और पैक्ड खाद्य पदार्थों का अत्यधिक सेवन करने से हृदय रोगों के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि छाती, गर्दन, बाजू या गले में दर्द, सांस फूलना, धड़कन अनियमित होना जैसे लक्षण दिखाई दें, तो बिना देरी किए हृदय रोग विशेषज्ञ से जांच करवानी चाहिए। साथ ही उन्होंने लोगों को नियमित योग करने, संतुलित आहार लेने, फास्ट फूड व नशीले पदार्थों से दूर रहने की सलाह दी। Sirsa News














