हत्या के आरोप में 3 साल से था जेल में बंद
कैथल (सच कहूँ न्यूज़) Kaithal: जिला जेल में एक 25 वर्षीय कैदी ने बाथरूम की खिड़की पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। कैदी हत्या के मामले में पिछले 3 साल से जेल में बंद था। सोमवार को वह बाथरूम में नहाने के बहाने गया था। जब काफी देर तक बाथरुम से बाहर नहीं आया, तो उसके साथ रहने वाले कैदियों ने उसको ढूंढना शुरू किया। काफी देर के बाद उसका शव बाथरूम में खिड़की पर लटका मिला। उसने अंगोछे से खुद को फंदा लगाया हुआ था। मामले की सूचना कैदियों ने तुरंत जेल प्रबंधन को दी और जेल प्रबंधन ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। Kaithal
मृतक कैदी की पहचान गांव पीडल निवासी बलविंद्र कुमार के रूप में हुई है। जिला जेल से अस्पताल में पहुंचे जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तुरंत कैदी के शव को फंदे से उतार कर नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया। फिलहाल शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।
हत्या के आरोप में था जेल में बंद | Kaithal
जांच अधिकारी नरेश ने बताया कि बलविंदर पर चीका में एक व्यापारी की हत्या करने का आरोप था। 2022 में उसने व्यापारी के साथ मिलकर बिजनेस शुरू करने के लिए मोटी रकम खर्च कर दी थी, लेकिन बाद में वह व्यापारी उसके साथ बेईमानी करने लगा और उसके रुपए हड़प गया। फिर बलविंद्र ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद वह 3 साल से जेल में बंद था। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें:– रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर पाबंदी















