लन्दन (सच कहूँ न्यूज)। England: डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन एमएसजी अवतार माह की खुशी देश-विदेश में साध-संगत विभिन्न मानवता भलाई के कार्य कर मना रही है। इसी कड़ी के तहत इंग्लैंड के ब्लॉक लन्दन की साध-संगत ने प्रकृति को स्वच्छ पर्यावरण की सौगात देने के लिए बड़ी संख्या में पौधे लगाए। इस मौके जानकारी देते जिम्मेवार सेवादारों ने बताया कि पावन एमएसजी अवतार माह की खुशी में साध-संगत ने बहुत ही उत्साह से पौधारोपण किया। England

साध-संगत ने बोस्टन मैनर पार्क, ब्रेंटफोर्ड, लन्दन में 500 पौधे लगाए गए व 2000 पौधों की पनीरी लगाई गई, जहां शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के 10 सेवादारों व 3 बच्चों के साथ मूल नागरिकों ने अपनी सेवाएं निभाई। इस मौके सेवादारों ने मूल नागरिकों को डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे 170 मानवता भलाई के कार्यों की जानकारी भी दी, उन्होंने डेरा सच्चा सौदा के वॉलंटियरों का बड़ी संख्या में पौधे लगाने के लिए तहेदिल से धन्यवाद किया। England
















