एसडीएम से वर्ष-2003 की मतदाता सूची उपलब्ध कराने की मांग

Kairana News
Kairana News: एसडीएम से वर्ष-2003 की मतदाता सूची उपलब्ध कराने की मांग

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: नगरपालिका परिषद कैराना के वार्ड संख्या-15 के सभासद शगुन मित्तल समेत कई लोगो ने एसडीएम को पत्र देकर वर्ष-2003 की वह मतदाता सूची जिसमें उनके नाम दर्ज है उपलब्ध कराने की मांग की है।

गुरुवार को कस्बे के मोहल्ला सरावज्ञान आलदरम्यान निवासी शगुन मित्तल एडवोकेट, दीपक कुमार, प्रदीप कुमार, संजय सिंघल, राजीव सिंघल, संदीप जिंदल, मुकेश वर्मा, सुखबीर सिंह, संदीप वर्मा आदि के हस्ताक्षर युक्त एक पत्र एसडीएम कैराना को दिया गया।

बताया कि करीब चालीस परिवार, जिनमें 250 मतदाता शामिल है पूर्वजों के समय से ही अपने पैतृक मकानों में रह रहे है। वह निरंतर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते आ रहे है, परन्तु वर्ष-2003 की मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज नही है। सूची में नाम शामिल न होने की वजह से एसआईआर फॉर्म भरने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पत्र में वर्ष-2003 की वह मतदाता सूची जिसमें उनके नाम शामिल है उपलब्ध कराने की मांग की है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Haryana Lado Lakshmi Yojana: हरियाणा सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना में किया बड़ा बदलाव? 5.22 लाख महिलाओं के लिए खबर