नामचर्चा के दौरान जरूरतमंद परिवारों को वितरित किया राशन
सरसा। सच कहूँ में मशीन आपरेटर भारत भूषण इन्सां के पिता सचखंडवासी कपूर चंद इन्सां के नमित आयोजित श्रद्धांजलि नामचर्चा में साध-संगत, रिश्तेदारों, जिम्मेवारों व सच कहूँ परिवार के सदस्यों ने शिरकत करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। ग्राम पंचायत शाह सतनाम जी पुरा की उपकार कॉलानी में आयोजित इस नामचर्चा का शुभारंभ ब्लॉक प्रेमी सेवक परमजीत सिंह इन्सां ने इलाही नारा ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ बोलकर किया। जिसके बाद कविराजों ने डेरा सच्चा सौदा के पवित्र ग्रंथों से भजन बोले गए। नामचर्चा में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के रिकॉडिड पावन वचनों को चलाया गया, जिसे साध-संगत ने श्रद्धाभाव से श्रवण किया। Sirsa News


इस मौके पर पारिवारिक सदस्यों की ओर से डेरा सच्चा सौदा की फूड बैंक मुहिम के तहत तीन जरूरतमंद परिवारों को राशन भी वितरित किया गया। वर्णीय है कि सचखंडवासी कपूर चंद इन्सां नेक इन्सान थे जिन्होंने अपनी जिंदगी डेरा सच्चा सौदा की शिक्षा पर चलते हुए गुजारी और अपने परिवार को डेरा सच्चा सौदा से जोड़ा।
नामचर्चा में सच्चे नम्र सेवादार ब्लॉक के जिम्मेवार भाई-बहन, सच कहूँ के विज्ञापन विभाग के इंचार्ज राजीव सपरा, सोशल मीडिया इंजार्च विकास बागला, सरकुलेशन विभाग के इंचार्ज सुरेन्द्र शर्मा, पंजाबी और हिन्दी समाचार सम्पादन विभाग से भूपेन्द्र सिंह इन्सां, जसविंद्र सिंह इन्सां सहित अन्य विभागों के सदस्यों ने शिरकत करते हुए सचखंडवासी कपूरचंद इन्सां को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर रिश्तेदारों सहित उपकार कॉलानी ब्लॉक के जिम्मेवार व साध-संगत मौजूद रही। Sirsa News















