खाटूश्याम में दो दिवसीय ट्रेड यूनियन शिक्षण शिविर का आयोजन

Jaipur News
खाटूश्याम में दो दिवसीय ट्रेड यूनियन शिक्षण शिविर का आयोजन

​जयपुर। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉईज़ यूनियन (NWREU) के जयपुर मंडल और प्रधान कार्यालय (जीएलओ शाखा) जयपुर द्वारा बाबा श्याम की नगरी खाटूश्याम जी में दो दिवसीय ट्रेड यूनियन शिक्षण शिविर (Trade union training camp) का भव्य आयोजन किया गया। ​शिविर का विधिवत उद्घाटन NWREU के महामंत्री मुकेश माथुर जी और AIRF के जोनल सचिव अरुण गुप्ता जी द्वारा किया गया। उन्होंने माँ सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभी प्रशिक्षुओं का महामंत्री मुकेश माथुर द्वारा माला पहनाकर अभिनंदन किया गया, जिससे उनका उत्साहवर्धन हुआ। Jaipur News

​इस अवसर पर ​जोनल उपाध्यक्ष नरेंद्र चाहर, ​सहायक महामंत्री गोपाल मीणा, ​सहायक महामंत्री राजीव सारण, जयपुर मंडल के मंडल मंत्री राकेश यादव, जीएलओ शाखा अध्यक्ष प्रेम नारायण सहित ​मंडल एवं प्रधान कार्यालय के 50 साथी उपस्थित रहे। ​शिक्षण शिविर के पहले दिन प्रतिभागियों को ​भारत में ट्रेड यूनियन आंदोलन का इतिहास, AIRF/NWREU के संघर्ष एवं बलिदान, ​ट्रेड यूनियन में युवाओं एवं महिलाओं की भागीदारी, अनुशासन एवं अपील नियम ​के बारे में अवगत कराया गया।

उपस्थित प्रतिभागियों ने ‘NWREU रेल कर्मचारियों की सबसे विश्वसनीय एवं पसंदीदा यूनियन बने’ विषय पर एक महत्वपूर्ण ग्रुप वर्क (समूह कार्य) किया, जिसमें यूनियन को और अधिक प्रभावी बनाने की रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया। शिविर के दूसरे दिन फेडरेशन एवं यूनियन की उपलब्धियों, पेंशन स्कीम एवं यूनियन के संकल्प के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई। प्रश्नोत्तरी सेशन में मुकेश माथुर जी द्वारा प्रतिभागियों के सवालों के जवाब दिए गए। स्लोगन सेशन में सभी प्रतिभागियों द्वारा जोशीले नारों के साथ शिविर का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ। Jaipur News