Vitamin A supplements: हनुमानगढ़। विटामिन ए की कमी के कारण बच्चों पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को रोकने के लिए विटामिन ए कार्यक्रम का 49वां चरण शनिवार से शुरू हुआ। 29 दिसम्बर तक चलने वाले इस चरण के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। शनिवार को स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों और अन्य चिकित्सा संस्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। Hanumangarh News
इस दौरान बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई गई। इसी क्रम में टाउन की नई आबादी, गली नम्बर 12 स्थित यूपीएचसी में भी बच्चों को दवाई पिलाई गई। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि विटामिन ए के लाभों में रतौंधी और अंधापन से बचाव, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना, कुपोषण से बचाव एवं डायरिया और निमोनिया से बचाव शामिल है। विटामिन ‘ए’ की खुराक देने की प्रक्रिया के तहत 9-12 महीने के बच्चों को आधा चम्मच (1 एमएल) विटामिन ‘ए’ तथा एक से 5 साल के बच्चों को हर 6 महीने में एक पूरा चम्मच (2 एमएल) विटामिन ‘ए’ दिया जाता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में विटामिन ‘ए’ की कमी को दूर करना और उनकी स्वास्थ्य और विकास को बढ़ावा देना है। Hanumangarh News















