कैथल (सच कहूँ न्यूज़)। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने मांग की कि संचार साथी ऐप को तुरंत बंद किया जाए, इसे जबरन इंस्टॉल करने की प्रक्रिया रोकी जाए।कैथल से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने संसद के शून्यकाल में आरोप लगाया कि यह एप बिना किसी की अनुमति के लोगों के फोन में जबरन इंस्टॉल किया जा रहा है और इसके जरिए हर नागरिक की जिंदगी की जासूसी हो सकती है। Kaithal News
सुरजेवाला ने सदन में कहा कि अब सरकार हर व्यक्ति की रियल-टाइम लोकेशन ट्रैक कर सकती है। आप दिनभर कहां गए, किससे मिले, सब पता लग जाएगा। फोन पर होने वाली हर बातचीत सुन सकती है। किससे बात की, कितनी देर की, सब रिकॉर्ड होगा। हर भेजा हुआ मैसेज पढ़ सकती है। व्हाट्सएप के सारे मैसेज देख सकती है। क्या-क्या खरीदा, कितने में खरीदा पूरा हिसाब सरकार के पास होगा। सबसे बड़ा खतरा ये कि अगर कोई विदेशी हैकर या खुफिया एजेंसी इस संचार साथी को हैक कर ले तो 140 करोड़ भारतीयों का सारा निजी डाटा एक झटके में लीक हो जाएगा। सुरजेवाला ने मांग की कि संचार साथी एप को तुरंत बंद किया जाए, इसे जबरन इंस्टॉल करने की प्रक्रिया रोकी जाए।
यह भी पढ़ें:– 79 लाख मतदाताओं का सूची से हुआ मिलान















