IndiGo: इंडिगो एयरलाइन संकट, देशभर में सैकड़ों उड़ानें रद्द, यात्री परेशान

60 percent flights expected to start by Diwali IndiGo

IndiGo Flights Cancelled: नई दिल्ली। इंडिगो विमान सेवा को 4 दिसंबर को भी देशभर में उड़ानों में देरी और रद्द होने की कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआई) पर फ्लाइट सूचना प्रदर्शन बोर्ड (फ़्लाइट इन्फ़ॉर्मेशन डिस्प्ले बोर्ड) में तकनीकी परेशानी देखी गई है। IndiGo

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु हवाईअड्डे के एक प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार को इंडिगो की 73 उड़ानें रद्द कर दी गईं। हवाईअड्डे से जुड़े सूत्रों ने बताया कि बुधवार को कम से कम 150 उड़ानें निरस्त की गईं और कई उड़ानों में भारी विलंब हुआ, जिसके कारण हजारों यात्री प्रभावित हुए। हैदराबाद में स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को इंडिगो की 33 प्रस्थान उड़ानें रद्द होने की आशंका है, जबकि लगभग 35 आगमन उड़ानें भी निरस्त की जा सकती हैं।

इंडिगो विमान सेवा का बयान | IndiGo

देश में प्रतिदिन लगभग 2,300 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करने वाली इंडिगो ने बुधवार को बताया कि “अचानक उत्पन्न हुई कई परिचालन संबंधी चुनौतियों” ने पिछले दो दिनों में उसके संपूर्ण नेटवर्क संचालन को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। एयरलाइन ने यात्रियों से असुविधा के लिए क्षमा याचना की है।

एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि इन चुनौतियों में “सूक्ष्म तकनीकी अवरोध, शीतकालीन मौसम के कारण समय-सारणी में परिवर्तन, प्रतिकूल मौसम, विमानन क्षेत्र में बढ़ा दबाव तथा अद्यतन क्रू रोस्टरिंग नियम (फ़्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन) लागू होने से संचालन पर अप्रत्याशित प्रभाव पड़ा” शामिल हैं।एयरलाइन ने बताया कि उड़ानों की समय-सारणी में आवश्यक परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

एयरलाइन के अनुसार, “ये कदम अगले 48 घंटों तक जारी रहेंगे, जिससे संचालन सामान्य करने में सहायता मिलेगी तथा समयपालन धीरे-धीरे बहाल किया जा सकेगा। हमारी टीम यात्री असुविधा कम करने और स्थिति शीघ्र सुधारने हेतु निरंतर कार्यरत है।” IndiGo