कैथल में नौजवान युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या

Kaithal News
Kaithal News: कैथल में नौजवान युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या

हर एंगल से की जा रही जांच, कई ठोस सुराग मिले: डीएसपी

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: वीरवार सुबह कैथल की डेहा बस्ती के पास रेलवे लाइन के पास एक खाली प्लॉट में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी। मृतक के सिर में नुकीले हथियार से कई वार किए गए। मृतक युवक की पहचान डेहा बस्ती के रहने वाले करीब आशु (18) के रूप में हुई है। मृतक के गले में एक इयरफोन भी था और पास में एक मोबाइल पड़ा था। वहीं मृतक के पास से एक चाकू भी मिला है। मृतक युवक जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ था। सुबह सवेरे सैर करने गए लोगों ने शव देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर सीआईए टीम, एफएसएल टीम और शहर थाना प्रभारी गीता पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी में भिजवा दिया। मामले में परिजनों ने आरोप लगाया कि बस्ती के ही एक युवक के साथ उसकी रंजिश चल रही थी। उसने ही आशु की हत्या की है।

जानकारी के अनुसार कैथल की नई अनाज मंडी के पास डेहा बस्ती लगती है। लोग जब सुबह सवेरे सैर करने के लिए निकले थे। कुछ दूर चलते ही उन्हें रेलवे ट्रैक के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया। मौके पर पहुंचे पार्षद और अन्य लोगों ने पुलिस को सूचना दी | युवक को सुबह सवेरे ही मारकर यहां फेंका गया है। उसके सिर पर किसी नुकीली चीज से वार किया गया है। सिर के अलावा शरीर में कई जगह पर चोट के निशान मिले हैं| पुलिस जांच में सामने आया है कि युवक के साथ पहले मारपीट की गई। इसके बाद अधमरी हालत में होने पर उसके सिर पर कई वार किए। मृतक युवक करीब एक साल से एक गैर इरादतन हत्या के केस में जेल में बंद था। करीब 20 दिन पहले ही बाहर आया था। इसके बाद पुलिस अब टारगेट किलिंग की भी आशंका जता रही है। Kaithal News

कई ठोस सुराग मिले: डीएसपी

डीएसपी हेडक्वार्टर बीरभान ने बताया कि थाना शहर क्षेत्र में युवक का शव मिलने के मामलेे सीआईए टीमों सहित कई पुलिस टीमों को जांच में लगाया गया है। पुलिस को कई अहम ठोस सुराग मिले है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– South Africa: हर गेंद पर छक्के मार सकता है अफ्रिका का ये खिलाड़ी, स्टेन ने किया दावा