सेंट्रो कार ने पीछे से टक्कर मारी
गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज़)। Gurugram Road Accident News: यहां साइकिलिंग कर रहे एक बिजनेसमैन की कार की टक्कर लगने से दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया। बताया जा रहा है कि मृतक बिजनेसमैन का बेटा लंदन में नौकरी करता है, वहीं बेटी बेंगलूरु में नौकरी करती है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने गुरुवार को बताया कि आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार अमिताभ (58) नामक बिजनेसमैन रोजाना की तरह गुरुवार की सुबह भी साइकिलिंग कर रहे थे। डीएलएफ फेज-2 में आकाश नीम मार्ग पर एक कार चालक ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। इससे साइकिल सवार अमिताभ तेज गति से सडक पर गिर गये। इससे पहले कि वे उठकर कार चालक को पकड़ पाते, वह मौके से फरार हो गया। लोगों ने अमिताभ को अस्पताल पहुंचाया। वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अमिताभ डीएलएफ फेज-2 में बोगन विला मार्ग में रहते थे। उनका दवाइयों का बिजनेस था। पिछले कुछ महीने से वे घर पर ही रहते थे। परिजनों ने यह भी बताया कि बताया कि अमिताभ का करीब 10 साल पहले लिवर ट्रांसप्लांट हुआ था।
उनकी पत्त्नी सरकारी सेवा से सेवानिवृत हैं। बेटा लंदन में व बेटी बेंगलूरु में नौकरी करती है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने गुरुवार को बताया कि परिवार की ओर से दी गई शिकायत पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। परिजनों ने बयान दिया है कि उन्हें इस हादसे को लेकर किसी पर कोई शक नहीं है। ना ही उनकी किसी से दुश्मनी है। जिस तरह से यह हादसा हुआ है, इससे लगता है कि किसी ने जान-बूझकर टक्कर मारी है। पुलिस ने शुरूआती जांच में पाया है कि जिस कार से उन्हें टक्कर मारी गई, वह दिल्ली नंबर की है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Gurugram News
यह भी पढ़ें:– कैथल में नौजवान युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या















