एस सी धर्मशाला की जमीन को कब्जा मुक्त करने के लिए दी शिकायत

Pratap Nagar News
Pratap Nagar News: एस सी धर्मशाला की जमीन को कब्जा मुक्त करने के लिए दी शिकायत

पंचायत विभाग पर लगाया भेदभाव का आरोप

प्रतापनगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar News: देवधर में पंचायती भूमि से कब्जा मुक्त करवाने को लेकर ग्रामीणों ने एक शिकायत बीड़ीपीओ प्रताप नगर एवं एसडीएम छछरौली को दी। जिसमें ग्रामीणों ने पंचायत विभाग पर पंचायती जमीन को पूर्ण रूप से खाली न कराने का आरोप लगाया।

खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी व एसडीएम छछरौली को दी शिकायत में मोलर सिंह पुत्र मंगल सिंह नरेश कुमार पुत्र बलबीर सिंह आदि ने बताया कि गांव देवधर में एस सी धर्मशाला की जमीन 12 मरले वर्ष 1952 से रिजर्व को हुई है।जब गांव में ड्रोन द्वारा लाल डोरे की रजिस्टरी हुई थी जिसमें 323 न०. में से पहले से ही रिजर्व था। इसमें से अनिल कुमार पुत्र सूख राम गांव देवधर की रजिस्ट्ररी लगभग ढाई मरले की हो गई है जो कि गलत है।

इसकी जांच करके यह रजिस्ट्ररी कैंसिल की जाये। ग्रामीणों ने बताया कि 323 न०. के बाद 324 नानक चन्द पुत्र नन्दू राम के नाम है। यह ढाई मरले की रजिस्ट्ररी 323 न में कैसल की जाये। जो कि उपरोक्त न0. 323 व 324 मे लाल डोरा नही है जो कि नंबर की है। जो कि 323 नं एस सी धर्मशाला का है जबकि 324 नानक चन्द का है। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोबारा जांच पडताल कर पंचायती जमीन को पूर्ण रूप से कब्जा मुक्त करवाया जाए। Pratap Nagar News

इस बारे सरपंच प्रतिनिधि मास्टर प्रेम चन्द का कहना है कि इस ढाई मार्ले जमीन की रजिस्ट्री उनके कार्यकाल से पहले की है। उन्होंने इसकी जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें:– टायर पंचर की दुकान पर बड़ा हादसा, हवा का टैंक फटने से 2 की मौत, 2 गंभीर घायल