Bluebird Block-2: ‘बाहुबली’के लॉन्च होने से बांग्लादेश, पाकिस्तान को लगी मिर्ची

Bluebird Block-2
Bluebird Block-2: 'बाहुबली'के लॉन्च होने से बांग्लादेश, पाकिस्तान को लगी मिर्ची

Bluebird Block-2: नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बुधवार को ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 संचार सैटेलाइट ले जाने वाले एलवीएम3-एम6 मिशन के सफल प्रक्षेपण पर भारतीय स्पेस अनुसंधान संस्थान (इसरो) टीम को बधाई देते हुए कहा कि संगठन एक के बाद एक मील के पत्थर प्राप्त कर रहा है, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अंतरिक्ष तकनीक में भारत की बढ़ती ताकत, विश्वसनीयता और वैश्विक स्थिति की पुष्टि करता है। उन्होंने कहा कि इस गति को बनाये रखते हुए देश ने एलवीएम3-एम6 मिशन के सफल प्रक्षेपण के साथ एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की, जिसने भारतीय रॉकेट द्वारा ले जाये गये अब तक के सबसे भारी सैटेलाइट को उसकी निर्धारित सीमा में स्थापित किया। मंत्री ने कहा कि यह मिशन भारत की भारी वजन के साथ प्रक्षेपण की क्षमताओं में एक महत्वपूर्ण छलांग है और अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक प्रक्षेपण बाजार में देश की स्थिति को और मजबूत करता है। वहीं बाहुबली लाँच से पाकिस्तान और बांग्लादेश को हैरान कर दिया है।