संगतपुरा ब्लॉक में मानवता भलाई का सराहनीय कार्य, गरीब बच्चों को बांटे वस्त्र व खिलौने

Sangatpura News
Sangatpura News: ब्लॉक संगतपुरा की साध-संगत द्वारा गरीब बस्तियों में बच्चों को वस्त्र व खिलौने वितरित करते हुए।

संगतपुरा/जींद (सच कहूँ/राहुल)। Sangatpura News: डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए ब्लॉक संगतपुरा, जिला जींद की साध-संगत द्वारा मानवता भलाई का एक और अनुकरणीय कार्य किया गया। इस सेवा कार्य के तहत सेवादारों ने क्षेत्र की गरीब व जरूरतमंद बस्तियों में रहने वाले बच्चों को कपड़े व खिलौने वितरित किए गए। ठंड के मौसम में जरूरतमंद बच्चों को गर्म वस्त्र पाकर जहां बच्चों के चेहरों पर खुशी झलक उठी, वहीं अभिभावकों ने भी साध-संगत का आभार जताया। Sangatpura News

डेरा सच्चा सौदा द्वारा पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं के अनुसार “मानवता ही धर्म है” के संदेश को आत्मसात करते हुए साध-संगत निरंतर समाजहित के कार्यों में जुटी हुई है। वर्तमान समय में भी डेरा सच्चा सौदा की ओर से देश-विदेश में गरीब बस्तियों में वस्त्र वितरण, जरूरतमंदों की सहायता, रक्तदान, सफाई अभियान सहित अनेक मानवता भलाई के कार्य चलाए जा रहे हैं। इस अवसर पर ब्लॉक जिम्मेवार अशोक इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु जी की प्रेरणा से ही साध-संगत सेवा कार्यों के लिए हमेशा तत्पर रहती है और भविष्य में भी ऐसे मानवता भलाई के कार्य लगातार जारी रहेंगे। स्थानीय लोगों ने इस सेवा कार्य की खुले दिल से सराहना Sangatpura News

यह भी पढ़ें:– पावटी कलां की मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोप, हंगामा-प्रदर्शन