Sydney Storm Update: सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर के उत्तरी समुद्र तटीय इलाकों में शनिवार रात से जारी मूसलाधार बारिश और तेज़ तूफान ने व्यापक तबाही मचा दी है। अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं के चलते कई क्षेत्रों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। राज्य आपातकालीन सेवा (एसईएस) ने नॉर्दर्न बीचेस क्षेत्र के कई हिस्सों में हालात की गंभीरता को देखते हुए लोगों को घर खाली करने के निर्देश जारी किए हैं। Sydney News
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, नराबीन लैगून क्षेत्र, जो सिडनी के केंद्रीय व्यापारिक क्षेत्र से लगभग 19 किलोमीटर उत्तर में स्थित है, वहां रहने वाले नागरिकों को शनिवार रात करीब 11 बजे से इलाके से हटने को कहा गया। बाढ़ का पानी तेजी से बढ़ने के कारण कई घरों और संपत्तियों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई गई।
बाढ़ में फंसे 25 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला
रविवार को न्यू साउथ वेल्स में आपात सेवाओं ने बाढ़ में फंसे 25 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, जिनमें से अधिकांश बचाव कार्य सिडनी और उसके आसपास के इलाकों में किए गए। उत्तरी समुद्र तट क्षेत्र के ग्रेट मैकरेल बीच में भारी बारिश के चलते भूस्खलन हुआ, जिससे कम से कम तीन आवासीय संपत्तियां प्रभावित हुई हैं। Sydney News
मौसम विभाग के अनुसार, नॉर्दर्न बीचेस के टेरी हिल इलाके में रविवार सुबह 9 बजे तक बीते 24 घंटों में 179.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जो पूरे दिसंबर माह में हुई बारिश से कई गुना अधिक है। मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि सिडनी के उत्तरी क्षेत्रों में रविवार को भी भारी वर्षा जारी रह सकती है।
इसी बीच, शनिवार को सिडनी के दक्षिणी हिस्से में एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां तेज हवाओं के दौरान एक चलती कार पर पेड़ गिरने से एक महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई। यह घटना सेंट्रल सिडनी से लगभग 90 किलोमीटर दक्षिण में हुई। वाहन में सवार आगे की सीट पर बैठे एक पुरुष को मामूली चोटें आईं, जबकि पीछे बैठे दो अन्य यात्री सुरक्षित रहे। Sydney News
बारिश और आंधी-तूफान का असर ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर भी देखने को मिला
तेज बारिश और आंधी-तूफान का असर ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर भी देखने को मिला। न्यू साउथ वेल्स के कई इलाकों में अचानक बाढ़ आ गई, वहीं सिडनी हवाई अड्डे पर भी उड़ान सेवाएं प्रभावित हुईं। राज्य आपातकालीन सेवा को पूरे क्षेत्र से सैकड़ों सहायता कॉल प्राप्त हुईं और बाढ़ के पानी में फंसे चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
एसईएस के वरिष्ठ अधिकारी मैट किर्बी ने बताया कि मौसम में तत्काल सुधार की संभावना नहीं है और सिडनी सहित उत्तर व दक्षिण के आसपास के क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे बाढ़ के पानी में वाहन न चलाएं और गाड़ियां सुरक्षित स्थानों पर खड़ी करें, क्योंकि तेज हवाओं के कारण पेड़ गिरने का खतरा बना हुआ है। Sydney News















