3 बहनों का इकलौता भाई था जस्सू उर्फ जसमीत
Football Player Die: अबोहर (मेवा सिंह)। सब-डिवीजन के गांव ध्रांगवाला में फुटबॉल मैच खेल रहे 14 साल के खिलाड़ी की आज खेल के मैदान में खेलते समय मौत हो गई। उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल में रखवाया गया है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बारे में जानकारी देते हुए गांव के रहने वाले पिंड्रा सिंह ने बताया कि रविवार को ध्रांगवाला गांव में महर्षि बाल्मीकि स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से फुटबॉल टूर्नामेंट करवाया जा रहा था। Abohar News
उन्होंने बताया कि आज पहले मैच के दौरान जब सभी खिलाड़ी मैदान में फुटबॉल खेल रहे थे, तो मलोट के गांव आलमवाला के रहने वाले पुरुषोत्तम का बेटा जस्सू उर्फ जसमीत खेलते-खेलते अचानक जमीन पर गिर गया। मौके पर मौजूद दूसरे खिलाड़ियों और एडमिनिस्ट्रेटर्स ने उसे उठाया और तुरंत एक प्राइवेट डॉक्टर के पास ले गए, जहां से उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, जस्सू तीन बहनों में सबसे छोटा और इकलौता भाई था, जबकि उसके पिता गांव में मजदूरी करते हैं। लोग मान रहे हैं कि बच्चे की मौत हार्ट अटैक से हुई है, लेकिन मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चलेगा। सदर थाने के ASI गुरमीत सिंह मामले की जांच कर रहे हैं। Abohar News















