हमसे जुड़े

Follow us

17.3 C
Chandigarh
Monday, January 19, 2026
More

    Delhi Police: दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 13 हजार करोड़ के बड़े ड्रग्स नेटवर्क का पर्दाफ़ाश

    Delhi Police News
    Delhi Police: दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 13 हजार करोड़ के बड़े ड्रग्स नेटवर्क का पर्दाफ़ाश

    नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय नशा तस्करी गिरोह के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लगभग 13 हजार करोड़ रुपये के ड्रग्स कारोबार से जुड़े एक महत्वपूर्ण आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान तिलक के रूप में हुई है, जिसे सिक्किम से दबोचा गया। Delhi Police News

    पुलिस के अनुसार, तिलक इस अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क का सक्रिय हिस्सा था और थाईलैंड से गांजा मंगवाकर भारत के विभिन्न राज्यों में उसकी आपूर्ति कराने की जिम्मेदारी निभा रहा था। उसकी गिरफ्तारी से गिरोह के विदेशी संपर्कों और तस्करी के तरीकों को लेकर अहम जानकारियां मिलने की संभावना जताई जा रही है। स्पेशल सेल की टीमें फिलहाल उससे गहन पूछताछ कर रही हैं।

    इससे पहले भी दिल्ली पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। अक्टूबर 2024 में दिल्ली, गुजरात और पंजाब में एक साथ छापेमारी कर भारी मात्रा में कोकीन और गांजा जब्त किया गया था, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत हजारों करोड़ रुपये आंकी गई थी। उस अभियान को देश की अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगियों में गिना जा रहा है। Delhi Police News

    जांच में यह बात सामने आई है कि यह पूरा अवैध कारोबार एक संगठित अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट के जरिए संचालित किया जा रहा था, जिसके तार कई देशों तक फैले हुए हैं। इस मामले में अब तक अनेक आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और पुलिस लगातार नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

    पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस सिंडिकेट का मुख्य सूत्रधार वीरेंद्र बसोया बताया जा रहा है, जो वर्तमान में विदेश में छिपा हुआ है। वहीं उसके बेटे ऋषभ बसोया के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के सहयोग से फरार आरोपियों को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। Delhi Police News