हमसे जुड़े

Follow us

22.3 C
Chandigarh
Tuesday, January 20, 2026
More

    MSG Bhandara Month: बेटा, हमारा भी हक बनता है कि हम भी अपने हाथों से सेवा करें।

    MSG Bhandara Month

    Param Pita Shah Satnam Ji: एक बार डेरे में दीवार को टीप करने का काम चल रहा था। पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज उस दीवार के पास आ गए और स्वयं अपने पवित्र कर कमलों से पानी की भरी हुई बाल्टी और एक डिब्बा लेकर दीवार की तराई करने लगे। जब सेवादारों ने पूजनीय परम पिता जी को सेवा करते हुए देखा तो विनती करने लगे, ”पिता जी, आपके पवित्र कर कमल तो हमें आशीर्वाद देने के लिए हैं, यह सेवा हमें करने दो।” इस पर पूजनीय परम पिता जी फरमाने लगे, ”यह बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज का लगाया हुआ बाग है। बेटा, हमारा भी हक बनता है कि हम भी अपने हाथों से सेवा करें।”  पवित्र ग्रंथ सच्चे रूहानी रहबर में से… MSG Bhandara Month

    इस घोर कलियुग में मालिक का नाम लेना बड़ा मुश्किल

    पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां फरमाते हैं कि इस घोर कलियुग में मालिक का नाम लेना बड़ा मुश्किल है। मन और मनमते लोग रोकते-टोकते हैं। इन्सान प्रभु का नाम लेना भी चाहे तो मन तरह-तरह की परेशानी खड़ी कर देता है। आप सुमिरन करने लगते हैं, कुछ देर ही सुमिरन कर पाते हैं और बाद में होश ही नहीं रहता कि मन आपको कहां से कहां ले गया।

    पूज्य गुरु जी फरमाते हैं कि इस घोर कलियुग में मन-इंद्रियां बड़े फैलाव पर हैं। मन इन्सान को सुमिरन नहीं करने देता, मालिक की तरफ नहीं चलने देता। जहां मालिक की चर्चा होती हो, वहां मीन-मेख (कमियां) निकालता रहता है, हालांकि उसकी खुद की कमियों का कोई अंदाजा ही नहीं होता। MSG Bhandara Month

    मन बड़ा ही जालिम, शातिर है

    पूज्य गुरु जी फरमाते हैं कि मन बड़ा ही जालिम, शातिर है। आप जब तक सुमिरन नहीं करेंगे, यह काबू में नहीं आएगा। सुमिरन करने से मन काबू में आता है। अगर सुमिरन, भक्ति-इबादत की जाए तो मन काबू में आ सकता है अन्यथा मन बढ़ता चला जाता है और जीव गुमराह हो जाता है। जैसे टायर में हवा भरते हैं तो वह फूलता चला जाता है उसी तरह मन गंदे, बुरे विचारों की हवा देता है और इन्सान फूलता चला जाता है। उसमें अहंकार, घमंड अपने आप आने लगता है। उसे पीर-फकीर के वचन अच्छे नहीं लगते। उसे सिर्फ अपनी बातें सही लगती हैं और दूसरे सभी गलत लगते हैं।

    इस तरह से मन इन्सान को भटकाता, गुमराह करता है, मालिक से दूर करता है। पूज्य गुरु जी फरमाते हैं कि मन से लड़ने का एकमात्र उपाय प्रभु का नाम है। आपको घर में, काम-धन्धे में कोई भी परेशानी, दु:ख-तकलीफ है तो आप घर में खाना वगैरह सुमिरन करके बनाओ। चलते, फिरते सुमिरन करो। दो-तीन महीने लगातार सुमिरन करो, मेहनत करो तो यकीनन मालिक अंदर से ख्याल देंगे और आपको परेशानी से निकलने का रास्ता जरूर मिल जाएगा।  MSG Bhandara Month