नई दिल्ली। Tata Motors: देश की अग्रणी वाणिज्यिक वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने मंगलवार को एक साथ 17 नये ट्रक लॉन्च किये जिनमें पांच इलेक्ट्रिक ट्रक शामिल हैं। टाटा मोटर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक गिरीश वॉग और उपाध्यक्ष तथा ट्रक कारोबार के प्रमुख राजेश कौल ने यहां भारत मंडपम् में इन ट्रकों की लॉन्चिंग की। सिग्ना, प्राइमा, अल्ट्रा और अजूरा के नाम से पेश ये ट्रक पहले के मुकाबले 1.8 टन तक ज्यादा भार ढोने की क्षमता रखते हैं और कंपनी का दावा है कि अलग-अलग इस्तेमाल में ये 30 प्रतिशत तक ज्यादा मुनाफा देने में सक्षम हैं।
कंपनी ने इस बार सेफ्टी पर विशेष ध्यान दिया है और केबिन सेफ्टी के लिए कठोरतम यूरोपीय मानक ईसीई आर29.03 का पालन किया गया है। देश में पहली बार किसी ट्रक के लिए इस मानक को अपनाया गया है। इसके अलावा ये सभी ट्रक एडवांस्ड ड्राइवर एसिसटेंस सिस्टम्स (एडीएएस) के लेवल-2 से भी लैस हैं जो दुर्घटनाओं की आशंका कम कर देते हैं।
टाटा मोटर्स के उपाध्यक्ष तथा इंजीनियरिंग प्रमुख अनिरुद्ध कुलकर्णी ने कहा कि भविष्य में टाटा मोटर्स के सभी ट्रकों पर ये सेफ्टी मानक अपनाये जायेंगे।
यह भी पढ़ें:– विधायक ने की एसडीएम को झुनझुना पकड़ाने की कोशिश, कहा- इसे पकड़ो और बजाते रहो















