हमसे जुड़े

Follow us

12.5 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More
    Home सरसा थाना शहर पुलि...

    थाना शहर पुलिस की संवेदनशील पहल पर महिला ने थाना शहर पुलिस के प्रति व्यक्त किया आभार

    Dabwali Police

    डबवाली (सच कहूँ/सुभाष)। थाना शहर डबवाली पुलिस ने संवेदनशीलता और तत्परता का परिचय देते हुए एक महिला का खोया हुआ मोबाइल फोन चंद घंटों में ढूंढकर उसे सकुशल वापस लौटाया। मोबाइल मिलने पर महिला ने राहत की सांस ली और थाना शहर पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया। Sirsa News

    प्रबंधक थाना शहर निरीक्षक देवीलाल ने बताया कि 20 जनवरी 2026 को पंजाब निवासी एक महिला ने थाना शहर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि मंडी डबवाली में ऑटो में सफर के दौरान उसका सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 20 हजार रुपये है, कहीं गुम हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तकनीकी सहायता व त्वरित कार्रवाई शुरू की।

    पुलिस द्वारा आवश्यक जांच और तकनीकी माध्यमों से मोबाइल फोन को कुछ ही घंटों में बरामद कर लिया गया। इसके बाद मोहर्रर प्रधान सिपाही प्रदीप कुमार द्वारा महिला को मोबाइल सुपुर्द किया गया। डबवाली पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की समस्या या सहायता के लिए बिना हिचक पुलिस से संपर्क करें। पुलिस की इस पहल से जनता और पुलिस के बीच विश्वास और मजबूत हुआ है। Sirsa News