Electricity Supply Disrupted: कैराना। 220 केवी शामली-बागपत लाइन पर स्ट्रींगिंग कार्य के चलते खेड़ीकरमू में स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र से पोषित 11 केवी ऐरटी टाउन व कैराना रूरल फीडर की आपूर्ति करीब आठ घंटे तक बाधित रहेगी। उक्त आश्य की जानकारी अधिशासी अभियंता चतुर्थ शामली मोहम्मद अब्दुल्ला खां ने दी। उन्होंने बताया कि 220 केवी शामली-बागपत लाइन पर स्ट्रींगिंग(तार खिंचाई) का कार्य चल रहा है। Kairana News
गुरुवार को उपरोक्त विद्युत लाइन के टावर संख्या-05 से 07 तक स्ट्रींगिंग कार्य किया जाएगा, जिसके चलते प्रातः दस बजे से शाम छह बजे तक खेड़ीकरमू में स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र से पोषित 11 केवी ऐरटी टाउन व कैराना रूरल फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। स्ट्रींगिंग कार्य कार्य सम्पन्न होते ही आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। Kairana News















