हमसे जुड़े

Follow us

12.1 C
Chandigarh
Saturday, January 24, 2026
More
    Home राज्य राजस्थान राष्ट्रीय बाल...

    राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटियों के सम्मान और अधिकारों का संदेश

    एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र में हुआ प्रेरक कार्यक्रम, जागरूकता और संस्कृति का संगम

    National Girl Child Day 2026: हनुमानगढ़। जिला पीसीपीएनडीटीओ प्रकोष्ठ एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को मजबूती देते हुए राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शनिवार को जंक्शन स्थित एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बेटियों को समान अधिकार, उनके प्रति जागरूकता तथा समाज में उनके सशक्तिकरण को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदीलाल मीना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। Hanumangarh News

    डॉ. प्रियंका एवं डीएसपी मीनाक्षी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुईं

    वहीं डॉ. प्रियंका एवं डीएसपी मीनाक्षी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने की। इस अवसर पर एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र की छात्राओं सहित बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। समारोह में उन अभिभावकों और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने एक या दो बेटियां होने के बाद परिवार नियोजन अपनाकर समाज को सकारात्मक संदेश दिया। बालिकाओं के प्रोत्साहन के लिए आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में छात्राओं ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश फूलों और रंगों के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने आयोजन को और भी आकर्षक बना दिया।

    अपने संबोधन में एडीएम उम्मेदीलाल मीना ने कहा कि छात्राओं की पेंटिंग्स स्वयं यह संदेश देती हैं कि बेटियों का संरक्षण, शिक्षण और पोषण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। बेटी केवल एक परिवार नहीं, बल्कि अनेक परिवारों और रिश्तों का आधार होती है। उन्होंने कहा कि समाज में बेटियों के प्रति सोच में सकारात्मक बदलाव आना सुखद संकेत है, लेकिन इसके साथ हमारी जिम्मेदारियों का बोध भी आवश्यक है। भारत की गौरवशाली संस्कृति को आत्मसात करते हुए युवाओं को परिवार, समाज और देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी निभानी होगी। कार्यक्रम का संचालन प्रिंसिपल राज औलख ने किया। Hanumangarh News