हमसे जुड़े

Follow us

9.1 C
Chandigarh
Saturday, January 24, 2026
More

    ICC News: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश बाहर, ये देश लेगा बांग्लादेश का स्थान : आईसीसी सूत्र

    ICC News
    ICC News: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश बाहर, ये देश लेगा बांग्लादेश का स्थान : आईसीसी सूत्र

    T20 World Cup 2026: नई दिल्ली। आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 को लेकर बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। संकेत मिल रहे हैं कि यदि बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Team) टूर्नामेंट में भाग नहीं लेती है, तो उसकी जगह स्कॉटलैंड को अवसर दिया जा सकता है। इस विषय पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) शीघ्र ही औपचारिक घोषणा कर सकती है। ICC News

    दरअसल, बांग्लादेश सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि उसके मैच किसी अन्य देश में स्थानांतरित नहीं किए जाते, तो टीम के लिए प्रतियोगिता में भाग लेना कठिन होगा। बताया जा रहा है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने सुरक्षा कारणों और द्विपक्षीय संबंधों में तनाव का हवाला देते हुए भारत में खेलने पर आपत्ति जताई है। बोर्ड ने आईसीसी से अनुरोध किया था कि उसके मुकाबले श्रीलंका में आयोजित किए जाएं।

    हालांकि, आईसीसी ने टूर्नामेंट के निर्धारित कार्यक्रम में बदलाव से इनकार करते हुए स्पष्ट किया है कि विश्व कप पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में ही आयोजित होगा। परिषद ने बीसीबी से तय समयसीमा के भीतर अपना अंतिम निर्णय बताने को भी कहा था। ICC News

    स्कॉटलैंड इस समय उन टीमों में अग्रणी है

    सूत्रों के अनुसार, यदि बांग्लादेश अंतिम रूप से भाग लेने से पीछे हटता है, तो क्वालीफिकेशन क्रम में अगली उच्च रैंकिंग वाली टीम स्कॉटलैंड को मौका दिया जा सकता है। स्कॉटलैंड इस समय उन टीमों में अग्रणी है जो सीधे तौर पर टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकीं।

    विश्व कप का आगाज 7 फरवरी से प्रस्तावित है। समूह चरण के मुकाबले भारत के विभिन्न शहरों और श्रीलंका में खेले जाने हैं। यदि स्कॉटलैंड को स्थान मिलता है, तो उसे उसी समूह में शामिल किया जाएगा, जिसमें पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बांग्लादेश के मुकाबले तय थे। अब सभी की नजर आईसीसी की आधिकारिक घोषणा पर टिकी है, जो इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अंतिम स्थिति स्पष्ट करेगी। ICC News