हमसे जुड़े

Follow us

9.1 C
Chandigarh
Saturday, January 24, 2026
More

    घायल सांड का रेस्क्यू कर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी ने बचाई जान

    Sirsa News
    सांड को एंबुलेंस में डालते सेवादार।

    डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने दिखाई जीव-दया की मिसाल

    डबवाली (सच कहूँ/सुभाष)। शहर की नर सिंह कॉलोनी क्षेत्र में बलदेव सिंह इन्सां ने बठिंडा जा रही रेलवे लाइन के पास सुबह करीब 7 बजे एक सांड को गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा देखा। उसकी हालत से प्रतीत हो रहा था कि वह किसी ट्रेन की चपेट में आ गया है। घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादारों को मौके पर बुलाया तथा गौशाला को तुरंत जानकारी दी। सूचना मिलते ही पशु एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सांड को सावधानीपूर्वक एंबुलेंस में डालकर गौशाला ले जाया गया। गौशाला पहुंचते ही पशु चिकित्सकों ने सांड का उपचार शुरू कर दिया। Sirsa News

    डॉक्टरों ने बताया कि सांड की आगे की टांग में फ्रैक्चर है तथा जबड़े पर भी गंभीर चोट आई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सांड का पूरा इलाज और उचित देखभाल की जाएगी। फिलहाल उसका उपचार जारी है। इस सेवा कार्य में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के निस्वार्थ सेवादार बलकार सिंह इन्सां, बीरा राम इन्सां, निका सिंह इन्सां, बलविंदर सिंह इन्सां, हरजी राम इन्सां, मनदीप इन्सां तथा एमएसजी आईटी विंग के सेवादारों ने सक्रिय भूमिका निभाई। वहीं गौ-भक्त गुलशन सेठी ने भी इस पुनीत कार्य में अहम योगदान दिया। सेवादारों ने बताया कि यह सेवा कार्य पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा दी गई मानवता, करुणा और जीव-दया की प्रेरणा से संभव हो पाया है। Sirsa News