Harvinder Kalyan, Speaker, Haryana Assembly: मैं शाह सतनाम जी महाराज की जयंती पर, हजूर महाराज संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां और समस्त डेरा अनुयायियों को हार्दिक बधाई देता हूँ। शाह सतनाम जी महाराज एक महान संत थे जिन्होंने समाज में प्रेम, शांति और एकता का संदेश दिया। उनकी शिक्षाएं हमें जीवन के सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती हैं। Haryana News
शाह सतनाम जी महाराज ने समाज में व्याप्त मांसाहार, शराब, नशाखोरी, अंधविश्वास, जातिवाद और दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या जैसी बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाते हुए इन सामाजिक बुराइयों को छुड़वाते हुए राम-नाम, प्रभु परमात्मा के नाम से जोड़ा और सनातन पद्धति व पवित्र वेदों का प्रचार-प्रसार किया। उनकी पावन प्रेरणा से आज समाज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सफाई महाभियान, जीते जी खूनदान, मरणोपरांत आँखेदान, अंगदान, गुर्दादान सहित सैकड़ों मानवता भलाई के कार्य किए जा रहे हैं।
उन्होंने लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और आत्म-साक्षात्कार के महत्व के बारे में जागरूक किया। उनकी शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं और हमें समाज को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करती हैं। उनकी पावन प्रेरणा से आज करोड़ों लोग नशा व बुराईयाँ छोड़कर सभ्य जीवन जी रहे हैं। मैं पुन: पूज्य संत शाह सतनाम जी महाराज के 107 वें जन्मदिन पर उन्हें कोटि कोटि नमन करता हूँ। Haryana News
-हरविंद्र कल्याण अध्यक्ष, हरियाणा विधानसभा।















