अलसीगढ़ में दिखा अनोखा नज़ारा, नदी ने किया पहाड़ का अभिषेक

Udaipur
Udaipur

उदयपुर। राजस्थान में श्रावण मास के लगते ही शुरू हुई सावन की झड़ी ने समूचे मेवाड़ को तरबतर कर दिया है। पहाड़ों पर हरियाली के साथ नदी-नालों और झीलों में पानी की मेहर बरसाते हुए प्रकृति ने अपनी मेहरबानी दिखाई है।

श्रावण मास के दौरान एक ऐसा ही नज़ारा झीलों की नगरी उदयपुर शहर के समीप अलसीगढ़ की सुरम्य वादियों में दिखा जब हरितिमा से लकदक पहाड़ ने शिवविग्रह का तो तीन तरफ बहती नदी ने जलाधारी का स्वरूप ले लिया। श्रावण के पहले सोमवार को यह मनोहारी नज़ारा वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर और जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. कमलेश शर्मा ने क्लिक किया है।