हमसे जुड़े

Follow us

14.9 C
Chandigarh
Thursday, January 22, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा सोशल मीडिया प...

    सोशल मीडिया पर युवक से 4 लाख 73 हजार की ठगी

    Kaithal News
    Social Media Fraud

    कैथल (सच कहूं/ कुलदीप नैन)। कैथल जिले में रोजाना सोशल मीडिया पर ठगी के मामले सामने आ रहे है। आरोपी सोशल।मीडिया पर मेसेज भेजकर लोगो को जाल में फसते है और फिर उनसे पैसे ऐंठते है। ताजा मामले में इसी तरह आरोपियों ने युवक से 4 लाख 73 हजार ठग लिए। पीड़ित युवक की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। Kaithal News

    पुलिस को दी शिकायत में कैथल के रहने वाले रजत ने बताया कि उसके पास एक व्हाट्सप्प ग्रुप में गूगल मैप रिव्यू के नाम पर टास्क दिया गया जिसमे उसे टास्क पूरा करने पर 150, 200, 300 रुपए दिए गए। फिर आरोपी युवकों ने उसके साथ टेलीग्राम के कुछ लिंक्स शेयर किए। आरोपी युवकों ने उसे 5000 के बदले 6500 देने का वायदा किया। जैसे ही उसने 5 हजार दिए तो आगे से मेसेज आया कि जब तक आप दूसरा टास्क पूरा नहीं करेगे पहले टास्क के रुपए नही मिलेंगे।

    फिर आरोपियों ने उसे कहा की 34 हजार भर दे। 34 हजार भरने पर कहा गया कि तीसरा टास्क पूरा करे तब एक साथ सारी राशि आयेगी। इसी तरह आरोपी उसे जाल में फसाते चले गए और वो फसता चला गया। कभी 1 लाख 36 हजार तो कभी 2 लाख 98 हजार उससे लिए गए, फिर आरोपी उससे 5 लाख की मांग करने लगे तो उसने आरोपियों को रुपए देने से मना कर दिया। इस तरह आरोपियों ने उससे 4 लाख 73 हजार रुपए ऐंठ लिए और वापिस देने से मना कर दिया।
    जांच अधिकारी एएसआई जसबीर ने बताया कि पीड़ित युवक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आगामी जांच जारी है। Kaithal News

    NDA Meeting Live Updates: राजग दलों ने मोदी को सर्वसम्मति से चुना नेता

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here