अजब-गजब : बूझो तो जानें! ऐसा जीव जिसके पास 32 दिमाग, 300 दांत, 10 आंखें… हर कोई हैरान!!

Leech
अजब-गजब : बूझो तो जानें! ऐसा जीव जिसके पास 32 दिमाग

आज तक सवालों के जवाब तो आपने बहुत दिए होंगे लेकिन जो सवाल हम आपके लिए लेकर आए हैं, वो काफी अजीब है, लेकिन काफी मजेदार भी है। (Leech) आपने शायद पहले भी इस तरह के कई सवाल पढ़े होंगे, लेकिन दिया गया यह सवाल कभी नहीं पढ़ा होगा। इसका जवाब आप देकर दिखाएं कि आखिर वो कौन सा जीव है, जिसके पास 32 दिमाग, 300 दांत और 10 आंखें होती हैं? यह सिर्फ आपका ज्ञान बढ़ाने के लिए है। आपको इस सवाल का जवाब देने के लिए मात्र 10 सेकेंड का समय दिया जाता है। अगर आप इस सवाल का जवाब नहीं भी दे पाते हैं, तो कोई बात नहीं, टेंशन नहीं लेनी। हमने इस सवाल का जवाब भी नीचे दिया हुआ है।

उत्तर – दरअसल, दुनिया में लीच ही वो एकमात्र ऐसा जीव है, जिसके पास 32 दिमाग, 300 दांत और 10 आंखें होती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लीच Leech (जोंक) की आंतरिक संरचना को 32 विभिन्न खंडों में वितरित किया गया है, जिनमें से हर एक का अपना एक दिमाग होता है। इसके अलावा लीच एक प्रकार का कीड़ा होता है। यहभी बता दें कि एक लीच के 32 अलग दिमाग नहीं होते हैं, बल्कि एक ही दिमाग होता है, जो जोंक की तरह ही 32 अलग-अलग खंडों में बंटा हुआ होता है और हर एक खंड का अपना ही एक तंत्रिका गैंग्लिया होता है, जिस कारण एक पार्ट दूसरे पार्ट से जुड़ा होता है। इसके अलावा एक लीच का बाहरी और आंतरिक विभाजन एक-दूसरे से मेल नहीं खाता है, लेकिन उसमें शारीरिक रूप से एक नाड़ी ग्रन्थि दूसरे को नियंत्रित करती है।

यह भी पढ़ें:– सीहोर में 300 फीट गहरे बोरवेल मे गिरी सृष्टि की सलामती की दुआ को एक साथ उठे ‘लाखों हाथ’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here