पश्चिम बंगाल चुनाव: राहुल गांधी के बाद अब ममता बनर्जी भी नहीं करेंगी चुनाव प्रचार

West-Bangal-Cunab

कोलकाता (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी यहाँ अपना रोड शो समाप्त करने के बाद दक्षिण कोलकाता में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार नहीं करेंगी। पार्टी प्रवक्ता डेरेक ओ ‘ब्रायन ने ट्वीट कर कहा, ‘ ममता बनर्जी अब कोलकाता में प्रचार नहीं करेंगी। उन्होंने हालाँकि किसी विशेष कारण का हवाला नहीं दिया है। बनर्जी ने भवानीपुर / रासबिहारी और ढकुरिया पुल से कालीघाट चौराहे तक रविवार को दो रोड शो किए थे।

कल ही राहुल गांधी ने अपने सभी रैलियां रद्द की थी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए अपनी सभी रैलियों को रद्द कर दिया है। गांधी ने रविवार को यह जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ‘कोविड संकट को देखते हुए मैंने पश्चिम बंगाल की अपनी सभी रैलियाँ रद्द करने का निर्णय लिया है। उन्होंने अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं को भी महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण चुनावी रैली नहीं करने की सलाह देते हुए कहा, ‘राजनैतिक दलों को सोचना चाहिए कि ऐसे समय में इन रैलियों से जनता एवं देश को कितना खतरा है।

कोरोना अपडेट :-

उत्तर प्रदेश: इस दौरान सक्रिय मामले 21,398 और बढ़कर 191457 हो गए हैं। राज्य में इस महामारी से अब तक 9830 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 6,50,333 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली: कोरोना के सक्रिय मामले 5,142 बढ़कर 74,941 हो गए हैं। यहां अब तक 12,121 लोगों की इस महामारी से मौत हुई हैं जबकि 7,66,398 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

कर्नाटक: कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 14,383 और बढ़कर 1,33,562 हो गए हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 13,351 हो गया है तथा अब तक 1,014,152 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

छत्तीसगढ़: कोरोना के सक्रिय मामलों में 2,381 की कम होने से इनकी कुल संख्या घटकर 1,28,019 रह गयी हैं। राज्य में 4,10,913 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि 170 और मरीजों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 5908 हो गयी है।

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 13,667 बढ़कर 94,009 हो गए तथा 4,565 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आँकड़ा बढ़कर 11,40,486 हो गया है जबकि 25 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 4929 हो गयी है।

पंजाब में सक्रिय मामले: 1,691 बढ़कर 34,190 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 2,57,946 हो गई है जबकि 7902 मरीजों की जान जा चुकी है।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों : की संख्या बढ़कर 70,391 हो गयी है तथा अभी तक 13,113 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 9,07,947 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 68,576 हो गए हैं तथा अब तक 3,34,947 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 4,557 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

गुजरात में सक्रिय मामले: बढ़कर 61,647 हो गए हैं तथा अब तक 5,377 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 3,37,545 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

हरियाणा में इस अवधि में : 3,659 मामले बढ़ने से सक्रिय मामलों की संख्या 42,217 हो गई है। राज्य में इस महामारी से 3,415 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 3,11,339 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल: कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़कर 49,638 हो गए हैं और इस महामारी के संक्रमण से 10,568 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5,99,721 लोग स्वस्थ हुए हैं।

तेलंगाना: सक्रिय मामले बढ़कर 39,154 हो गए हैं और 1,838 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3,14,441 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

आंध्र प्रदेश: सक्रिय मामले 44,686 पहुंच गए हैं। राज्य में कोरोना वायरस को मात देने वालों की तादाद 9,09,941 पहुंच गयी है जबकि 7,410 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

बिहार : सक्रिय मामले बढ़कर 44,701 हो गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 1749 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,77,667 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में:  3151, जम्मू-कश्मीर में 2057, ओडिशा में 1944, उत्तराखंड में 1868, असम में 1135, झारखंड में 1456, हिमाचल प्रदेश में 1190, गोवा में 883, पुड्डुचेरी में 708, त्रिपुरा में 394, मणिपुर में 376, चंडीगढ़ में 413, मेघालय में 153, सिक्किम में 136, लद्दाख में 133, नागालैंड में 94, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 64, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 12, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार तथा लक्षद्वीप में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।