हमसे जुड़े

Follow us

20.7 C
Chandigarh
Monday, January 19, 2026
More
    Home राज्य हरियाणा अहमदाबाद-कटरा...

    अहमदाबाद-कटरा एक्सप्रेस रेलगाड़ी सात मार्च से चलेगी

    Train

    भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। भारतीय रेलवे ने कोरोना काल के बाद एक बार फिर रेल सुविधाओं की शुरूआत कर दी है। कुछ यात्री गाड़ियों को पुन: चलाने का प्रस्ताव किया है। इसी कड़ी के तहत अहमदाबाद से माता वैष्णा देवी कटरा साप्ताहिक रेलगाड़ी को शुरू करने का निर्णय लिया गया हैं। इस गाड़ी को सात मार्च से शुरू किया जाएगा, जो आगामी आदेशों तक जारी रहेगी। अहमदाबाद से ये गाड़ी रविवार को रात आठ बजकर 20 मिनट पर चलेगी और अगले दिन सोमवार को दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर भिवानी पहुंचेंगी। यह गाड़ी अगले दिन सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर कटरा पहुंचेगी।

    इसी प्रकार कटरा से मंगलवार को सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर रवाना होकर बुधवार को चार बजकर 30 मिनट पर भिवानी पहुंचेगी और चार बजकर 35 मिनट के लिए अहमदाबाद के लिए रवाना होगी तथा बुधवार रात 10 बजकर 40 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी प्रकार रेवाड़ी से भटिंडा व फाजिल्का को जाने वाली कुछ गाड़ियों को पुन: चलाने के लिए प्रस्तावित किया गया हैं। बीकानेर मंडल द्वारा उत्तर-पश्चिम रेलवे को भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार भिवानी से रेवाड़ी 54787-54788, रेवाड़ी से भटिंडा के बीच दौड़ने वाली 54788-54782, रेवाड़ी-भटिंडा के बीच दौड़ने वाली 54783-54784 गाड़ियों को सवारी गाड़ी के रूप में चलाने का प्रस्ताव किया गया है। 54783-54784 रेवाड़ी-भटिंडा यात्री गाड़ी को रेवाड़ी-फाजिल्का के बीच 14729-14730 एक्सप्रैस गाड़ी के रूप में चलाने का प्रस्ताव किया गया हैं।

     

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।