शिक्षा के साथ-साथ छात्राओं का सर्वांविण विकास ही मोदी विश्वविद्यालय का उद्देश्य

Shri Ganganagar News
प्रेसवार्ता का आयोजन स्थानीय रविन्द्र पथ स्थित एक निजी होटल में किया गया
छात्रवृति की घोषणा एवं शिक्षा के नये परिदृश्य को लेकर मीडिया के रूबरू हुए मोदी विवि के प्रतिनिधिगण

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। मोदी विश्वविद्यालय लक्ष्मणगढ़ की ओर से आज शनिवार को नये कोर्सेज को लेकर एक प्रेसवार्ता का आयोजन स्थानीय रविन्द्र पथ स्थित एक निजी होटल में किया गया, जिसमें संस्थान के प्रो. भंवर सिंह राठौड़, प्रो. अशोक सिंह राव, समन्वयक विशाल शेखावत आदि ने बताया कि मोदी विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ लिबरल आट्र्स एंड साइसेंस, स्कूल ऑफ इंजिनयरिंग, स्कूल ऑफ लॉ, स्कूल ऑफ डिजाइन एवं स्कूल ऑफ बिजनेस में विभिन्न

स्नातक  एवं स्नातकोत्तर के साथ पीएचडी के भी कोर्स कराये जा रहे है। विश्वविद्यालय में कई स्किल बेस्ड कोर्सेस मसलन डेटा साइंस, मशीन लर्निंग, फॉरेनसिक साइंस, फूड एंड न्यूट्रीशयन, फिजयोथेरेपी, जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन, बॉयोमेडिकल एवं न्यूक्लियर साइंस एंड टेक्नोलॉजी जैसे सरीखे कोर्स कराये जाते है जो पूर्णत: कौशल आधारित है और छात्राओं को बेहतर भविष्य की ओर ले जाता है। Shri Ganganagar News

उन्होंने आगे बताया कि विश्वविद्यालय में वर्तमान सत्र से डी-फार्मा कोर्स की भी शुरूआत की गई है। इसी के साथ सभी वर्गों को शिक्षा का समान अवसर मुहैया कराने के उद्देश्य से ऑनलाईन माध्यम की भी शुरूआत की गई है जिसके अन्र्तगत बीए, बीकॉम, एमकॉम के साथ ही एमबीए और एमसीए जैसे विभिन्न कॉर्सेज करवाए जाएगें। इस माध्यम में छात्राओं के साथ छात्र भी दाखिला ले सकते है। आरएएस, पीसीएस एवं आईएएस जैसे परिक्षाओं के तैयारी के लिए विश्वविद्यालय कैंपस में ही विशेष सुविधा प्रदान कर रहा है और इसके लिए प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान से अनुबंध किया गया है ताकि छात्राओं को स्नातक के दौरान ही तैयारी का बेहतर अवसर प्राप्त हो सके। Shri Ganganagar News

छात्राओं के सर्वागिण विकास में शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों की भी भूमिका है, जिसके विकास के लिए विवि में खेल, घुड़सवारी, एनसीसी, एनएसएस जैसे माध्यम छात्राओं को मुहैया कराये जाते है। शिक्षा के साथ संस्कार की जरूरत को समझते हुए विवि में छात्राओं को योगा, मेडिटेशन आदि से भी जोड़ा जाता हैत ताकि छात्राएं हर परिस्थिति का सामना धैर्य एवं मजबूत मानसिकता के साथ कर सके। गौरतलब है कि मोदी यूनिवर्सिटी 265 एकड़ के विशाल कैम्पस एवं अत्याधुनिक शिक्षा द्वारा नारी सशक्तिकरण के अभियान को सतत् आगे बढ़ा रही है।

छात्राओं के लिए छात्रवृति भी मोदी विवि द्वारा दी जा रही है, जिसमें पुलिस, सेना और अद्र्धसैनिक बलों में कार्यरत या सेवानिवृत जवानों के बच्चों को पूरी पढ़ाई के दौरान ट्यूशन फीस में 35 प्रतिशत तक की छात्रवृति प्रदान की जायेगी। इसके अलावा प्रेस वार्ता में आये हुए प्रतिनिधियों ने मोदी विवि के बारे में भी विस्तृत जानकारियां दी एवं एकबार विवि टूर करने का भी आग्रह किया। प्रेस वार्ता में सौरभ मीडिया के सौरभ जैन भी उपस्थित रहे। Shri Ganganagar News

यह भी पढ़ें:– घग्गर नदी में बढ़ी पानी की आवक, सुरक्षित क्षेत्रों में नागरिकों की शिफ्टिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here