स्वच्छ वातावरण के लिए पेड़-पौधे लगाना जरूरी: पंचाल

Kharkhoda
Kharkhoda स्वच्छ वातावरण के लिए पेड़-पौधे लगाना जरूरी: पंचाल

खरखौदा सच कहूं( हेमंत कुमार)। उपमंडल के गांव झरोठी में भाजपा के ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री विजयपाल पांचाल ने 1000 पेड़ पौधे ग्रामीणों को वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दूषित हो रहे पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने अति आवश्यक है ।ताकि शुद्ध व स्वच्छ हवा मिल सके। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में एक पेड़ -पौधा जरूर लगाना चाहिए।

इसीलिए उन्होंने झरोठी गांव में 1000 पौधे लगाने का काम किया है और प्रत्येक व्यक्ति से भी अनुरोध किया कि वह भी अपने घर पर या आसपास खाली स्थान पर एक या दो पौधे जरूर लगाएं। पौधारोपण कार्यक्रम में गांव के अनेक बड़े बुजुर्गों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।और इस मुहिम को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस मौके पर नारायण सिंह, धर्मपाल, करतार ,विरेंदर ,विजेंदर ,तेजपाल, रविंदर ,रामकिशन, प्रेम, रणधीर, तेज, जोगिंदर सरपंच आदि व्यक्ति मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है जीवन में पेड़ पौधे एवं भूमिका निभाते हैं इसलिए हमें पेड़ पौधों को नष्ट नहीं करना चाहिए।