अमेरिका: भारतीय मूल के 4 लोगों का अपहरण, 8 माह की बच्ची भी शामिल

Kidnapped

कैलिफोर्निया (एजेंसी)। अमेरिका के कैलिफोर्निया में भारतीय मूल के 4 लोगों का अपहरण (Kidnapped) होने की खबर है। बताया जा रहा है कि अगवा किए गए लोगों में 8 माह की बच्ची भी शामिल है। यह घटना सोमवार को कैलिफोर्निया की मर्स्ड काउंटी में हुई। काउंटी के शेरिफ आॅफिस की ओर जारी किए गए बयान में कहा गया है कि अगवा किए गए लोगों में 36 वर्ष के जसदीप सिंह, उनकी पत्नी जसलीन कौर, उनकी आठ माह की बेटी अरूही धेरी और 39 साल के एक शख्स अमनदीप सिंह है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दुबई में भारतीय प्रवासी कारोबारी का निधन

दुबई में 80 वर्षीय भारतीय प्रवासी कारोबारी एम. एम. रामचंद्रन उर्फ एटलस रामचंद्रन का रविवार रात निधन हो गया। यह जानकारी गल्फ समाचार ने सोमवार को उनके परिवार के हवाले से दी। उनके दामाद अरुण ने गल्फ समाचार को बताया कि तीन दिन पहले निम्न रक्तचाप के कारण उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था और दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। उनके परिवार में पत्नी इंदिरा रामचंद्रन, बेटी मंजू और उनका परिवार है। रामचंद्रन केरल के मूल निवासी थे, सन् 1981 में एटलस नाम से आभूषण ग्रुप बनाकर वे सोने का कारोबार करने लगे और एटलस रामचंद्रन कहलाने लगे।उन्होंने एक समय पूरी खाड़ी में एटलस ज्वैलरी स्टोर्स की 40 से अधिक शाखाएं स्थापित की थी, जिसमें संयुक्त अरब अमीरात में 19 शाखाएं शामिल थीं। पूंजीपति कारोबारी ने स्वर्णिम काल के दौरान हेल्थकेयर, फिल्म, रियल एस्टेट और मीडिया में भी रुचि दिखाई थी।

संयुक्त अरब अमीरात में ऋण चूक मामलों में फंसने से पहले वह भारतीय समुदायों के बीच बहुत सम्मानित हुआ करते थे और उन्हें एक फिल्म निमार्ता, अभिनेता और एक ब्रांड एंबेसडर के रूप में सेलिब्रिटी का दर्जा प्राप्त था। उन्हें 2015 में वहां की अदालत ने तीन वर्ष की सजा सुनाई थी जब उन्हें सुरक्षा गारंटी के रूप में दो बैंकों को दो बाउंस चेक देने का दोषी पाया गया था। रामचंद्रन ने अपने सभी लेनदारी चुकाने का वादा किया था और 2018 में जेल से रिहा होने के बाद वे पुनर्भुगतान की योजना पर काम कर रहे थे। संकटग्रस्त कारोबारी के कई प्रशंसक और सहानुभूति रखने वाले थे जिन्हें उन्होंने किसी न किसी रूप में मदद की थी। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, रामचंद्रन एक नया आभूषण आउटलेट खोलने की दिशा में काम कर रहे थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here