लंका दहन से पहले धू-धू कर जला रामलीला का मंच, जान बचाकर भागे लोग, मची भगदड़

Etawah Ramlila Fire

इटावा (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले की भरथना तहसील में चल रही रामलीला के पंडाल में सोमवार को लंका दहन का प्रहसन होने से पहले ही बिजली का शॉर्ट सर्किट होने से भीषण आग (Etawah Ramlila Fire) लग गयी। पुलिस के अनुसार आग लगने की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची दमकल की टीम ने 20 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। भरथना में जवाहर रोड स्थित मिडिल स्कूल के प्रांगण में चल रही ऐतिहासिक 124वीं रामलीला में बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इससे पंडाल में अफरातफरी मच गयी। इस बीच आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया।

धार्मिक आयोजनों को लेकर योगी ने जारी किए सख्त निर्देश

CM-YOGI SACHKAHOON

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक आयोजनों के दौरान तमाम तरह की लापरवाहियों के कारण बीते दिनों हुए सड़क हादसों एवं अग्निकांड सहित अन्य घटनाओं के मद्देनजर धार्मिक आयोजनों के बारे में सख्त दिशानिर्देश जारी किये हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से सोमवार को यह जानकारी दी। इसके अनुसार नवरात्रि में बन रहे दुर्गा पूजा पंडाल आदि से जुड़ी धार्मिक आयोजनों की समितियों से योगी ने बिजली, अग्नि एवं सड़क सुरक्षा के मानकों का पालन करने की अपील भी की है। उन्होंने कहा है कि धार्मिक आयोजनों से जुड़ी समितियां पूजा पंडालों के निर्माण में बिजली एवं अग्नि सुरक्षा मानकों का पूर्णतया पालन करें। गौरतलब है कि बीती रात भदोही में एक पूजा पंडाल में बिजली का शॉर्ट सर्किट होने से भीषण आग लग गयी।

जिसमें पांच की मौत और दर्जनों लोग घायल हो गये। इसी तरह दो दिन पहले नवरात्रि के दौरान मंडन संस्कार हेतु विंध्याचल दर्शन के लिये जा रहे 31 श्रृद्धालुओं की दो वाहन दुर्घटनाओं में मौत हो गयी। योगी ने निर्देश दिए कि जिला प्रशासन, पूजा समितियों से संवाद बनाकर व्यवस्था सुनिश्चित कराये। उन्होंने कहा कि पूजा पंडालो में घटित होने वाली अप्रिय घटनाओं को गंभीरता से लिया जाये। इसके साथ ही उन्होंने विद्युत और अग्नि सुरक्षा के प्रति व्यापक जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने को भी कहा। योगी ने कहा कि पूजा पंडालों में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिये। इसके समानांतर जिला प्रशासन द्वारा विद्युत व अग्नि सुरक्षा के प्रति व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाये। उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।